Advertisment

Jitesh Sharma IND vs SL: कौन हैं जितेश शर्मा? जिन्होंने संजू सैमसन को किया है रिप्लेस

29 साल के जितेश शर्मा महाराष्ट्र से आते हैं और वह रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
itesh sharma

Jitesh Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Jitesh Sharma IND vs SL T20 Series: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम में शामिल किया गया है.  ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट और केएल राहुल की गैरमौजूदगी ने जितेश के पास टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने का सुनहरा मौका है. हालांकि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाते हैं यह देखने वाली बात होगी. 

बारहवीं तक पढ़ाई करने वाले जितेश के पिता हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं. उनकी मां अमरावती की हैं. जितेश का परिवार अमरावती में ही रहता है. जितेश शर्मा का पहली बार टीम इंडिया में चयन हुआ है. ऐसे में यह जितेश और उनके परिवार के लिए यह बेहद खुशी वाली खबर है. 

यह भी पढ़ें: CSK IPL 2023 : ये हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI

29 साल के जितेश शर्मा महाराष्ट्र से आते हैं और वह रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हैं. साल 2012-13 में विदर्भ की सीनियर टीम में पहली बार जितेश को शामिल किया गया था. उन्होंने कूच विहार ट्रॉफी के 12 पारियों में 537 रन जड़ दिए थे. इसके बाद मार्च 2014 में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट-ए में अपना डेब्यू किया. साल 2015 में उन्होंने फर्स्ट क्लास में अपना डेब्यू किया. उनके प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2016 में उन्हें अपने टीम में शामिल किया. हालांकि उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला और उन्हें मुंबई ने उन्हें 2018 में रिलीज कर दिया था. जितेश शर्मा को आईपीएल में अपना डेब्यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स के लिए खुशखबरी, SRH का चैंपियन बनना तय!

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख में खरीदा और फिर उन्होंने अपना डेब्यू किया. उन्होंने पंजाब के लिए कई अहम पारियां खेली.जितेश शर्मा ने आईपीएल 2022 में पंजाब के लिए 12 मुकाबलों की 10 पारियों में 163.64 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 29.25 का औसत रहा.

जितेश शर्मा ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका अब उन्हें इनाम मिला है. इस टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली. टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने 175 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. 

sanju-samson India VS Sri Lanka india vs sri lanka live streaming hardik pandya ind vs sl ind vs sl 2nd t20 Sanju Samson Injury jitesh sharma replace sanju samson who is jitesh sharma jitesh sharma indian team jitesh sharma ind vs sl Jitesh Sharma cricket
Advertisment
Advertisment