अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी (ICC)) ने मीडिया पेशेवर मनु साहनी (manu sawhney) को मंगलवार को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया जो डेविड रिचर्डसन (Dave Richardson) की जगह लेंगे. डेविड रिचर्डसन (Dave Richardson) का अनुबंध इस साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के बाद खत्म होगा. आईसीसी (ICC) ने एक बयान में कहा कि मनु साहनी (manu sawhney) इससे पहले सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के सीईओ और ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रबंधन निदेशक रह चुके है. वह अगले महीने आईसीसी (ICC) से जुड़ेगे और इस साल जुलाई में वह डेविड रिचर्डसन (Dave Richardson) की जगह लेंगे.
आईसीसी (ICC) बोर्ड ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. नियुक्ति प्रक्रिया की अगुवाई आईसीसी (ICC) अध्यक्ष शशांक मनोहर (Shashank Manohar) और नामांकन समिति ने की.
शशांक मनोहर (Shashank Manohar) ने कहा, ‘मुझे आज मनु साहनी (manu sawhney) की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है. वह 22 साल के अपने शानदार व्यावसायिक अनुभव को आईसीसी में लाएंगे और खेल के लिए हमारी नई वैश्विक विकास रणनीति का नेतृत्व करेंगे.'
और पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में विराट कोहली के शतक पर जानें क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर
चेयरमैन शशांक मनोहर (Shashank Manohar) ने कहा, 'मनु साहनी (manu sawhney) ने खेल और प्रसारण दोनों में नेतृत्व की कई भूमिकाओं में सफलता हासिल की है. वह एक रणनीतिक विचारक हैं और क्रिकेट परिदृश्य और उसकी जटिलताओं को समझते हैं.'
शशांक मनोहर (Shashank Manohar) ने कहा, 'मनु साहनी (manu sawhney) की सिफारिश करने के लिए नामांकन समिति के निर्णय को लेकर बोर्ड एकमत था. मैं और मेरे साथी उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित है.'
मनु साहनी (manu sawhney) ने 17 साल तक ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के साथ काम किया है. इसके अलावा उन्होंने 2007-2015 से आईसीसी के साथ वैश्विक प्रसारण साझेदारी समझौते का नेतृत्व किया है.
साहनी ने कहा, 'आईसीसी सीईओ के रूप में वैश्विक क्रिकेट समुदाय की सेवा करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा मौका और जिम्मेदारी है. इस खेल के अरबों प्रशंसक हैं, इसलिए इस संस्था का नेतृत्व करने के लिए यह बहुत ही अच्छा समय है.'
और पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में जीत के बाद जानें महेंद्र सिंह धोनी पर क्या बोले कप्तान विराट कोहली?
उन्होंने कहा, 'मुझे यह अवसर देने के लिए मैं आईसीसी बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं.' मनु साहनी (manu sawhney) फरवरी में आईसीसी के साथ जुड़ेंगे और रिचर्डसन के साथ काम करेंगे. जुलाई में वह पूरी तरह से नियंत्रण अपने हाथ में लेंगे.
Source : News Nation Bureau