Advertisment

कौन है क्रिकेटर मुशीर खान? जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचा रखा है तहलका

Musheer Khan : अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्ले से तूफान मचाने वाले मुशीर खान आजकल काफी चर्चा में हैं. उनके पास सामने वाले गेंदबाज के हर सवाल का मानो परफैक्ट जवाब है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
who is musheer khan

who is musheer khan ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Musheer Khan : साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की ओर से तूफानी बल्लेबाजी कर रहे मुशीर खान का नाम इस वक्त काफी चर्चा में है. वह कंसिस्टेंसी के साथ रन बना रहे हैं, फिर चाहें उनके सामने कोई भी टीम आ जाए. आपको बता दें, मुशीर, उन्हीं सरफराज खान के भाई हैं, जिन्हें हाल ही में भारत की टेस्ट टीम के लिए मेडेन कॉल-अप मिला है. एक भाई उधर टीम इंडिया में जगह बना चुका है, तो छोटा भाई अंडर-19 वर्ल्ड कप घर लाने की तैयारी में है...

अंडर-19 में जमकर चल रहा है Musheer Khan का बल्ला

मुशीर खान ने अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले हैं, जिसमें 103.17 की स्ट्राइक रेट और 81.25 के औसत से 325 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक आ चुके हैं. जी हां, चार में से 2 मैच में शतक और एक में अर्धशतक लगा चुके हैं. मंगलवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सुपर-6 मैच में 131 रन की पारी खेलने से पहले वह आयरलैंड के खिलाफ 118 रन की पारी भी खेल चुके हैं. इसके अलावा USA के सामने उन्होंने 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी की बदौलत 4 विकेट भी निकाले हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, शानदार रहे हैं रिकॉर्ड

क्या बोले मुशीर खान?

न्यूजीलैंड के सामने मुशीर खान ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के लिए मुशीर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. MOM अवॉर्ड मिलने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मुशीर ने कहा, "यह वाकई बहुत अच्छा लगता है कि मैंने 2 शतक बनाए हैं और मैं ऐसे ही अच्छी बल्लेबाजी करता रहना चाहता हूं. इससे आत्मविश्वास का एहसास होता है. यह थोड़ी धीमी पिच थी और हमारे गेंदबाज अच्छी लय में हैं और हमें इसका रिजल्ट मिला. जब मुशीर से सरफराज के टीम इंडिया कॉल-अप के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मेरे भाई ने कल मुझे फोन किया और उसने कहा कि उसे दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. मैं प्रोसेस पर फोकस करता हूं और मुश्किल एरिया में गेंदबाजी करने पर ध्यान केंद्रित करता हूं."

Source : Sports Desk

sports news in hindi Sports News Sarfaraz Khan Musheer Khan Musheer Khan Century सरफराज खान Musheer Khan in Under 19 World Cup 2024 अंडर 19 विश्व कप 2024 में मुशीर खान other sports news in hindi
Advertisment
Advertisment