Uma Chetry Creates History : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जुलाई महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे और T20 सीरीज खेलनी है. दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जहां, ऋचा घोष और रेणुका सिंह को स्क्वाड में जगह नहीं मिली. वहीं अनकैप्ड उमा छेत्री (Uma Chetry) को कॉल-अप मिला है. उमा ने टीम इंडिया में शामिल होते ही इतिहास रच दिया है. वह असल की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है.
Uma Chetry ने बनाया रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री को स्क्वाड में शामिल किया गया है. ये सिलेक्शन सिर्फ उमा और उनके परिवार के ही लिए नहीं बल्कि राज के लिए गौरव का पल है. राष्ट्रीय टीम में शामिल होते ही उमा ने इतिहास रच दिया और वह असम की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिला है.
बताते चलें, हॉन्ग-कॉन्ग में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2023 में उमा छेत्री ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था और भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उमा 5 भाई-बहन में सबसे छोटी हैं. उनके भाई विजय ने उमा के सिलेक्शन को लेकर कहा, 'हमें ये खबर कल देर रात से मिली. हमने आज सुबह ही उमा से बात की. हम सभी काफी खुश हैं और हमें उसपर गर्व महसूस हो रहा है.'
बताते चलें, उमा ना केवल वुमेन्स बल्कि ऑलओवर भारतीय टीम में शामिल होने वाली असम की पहली क्रिकेटर बनी हैं.
ये भी पढ़ें : कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
यहां देखें शेड्यूल और टीम
पहला टी20 मैच- 9 जुलाई, मीरपुर
दूसरा टी-20 मैच- 11 जुलाई, मीरपुर
तीसरा टी-20 मैच- 13 जुलाई, मीरपुर
पहला वनडे- 16 जुलाई, मीरपुर
दूसरा वनडे- 19 जुलाई, मीरपुर
तीसरा वनडे- 22 जुलाई, मीरपुर
टी-20 टीम :- हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), स्मृति मंधाना (वाइस कैप्टन), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस, मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरेड्डी, मिन्नू मणि.
वनडे टीम :- हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), स्मृति मंधाना (वाइस कैप्टन), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया , पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेरेड्डी, स्नेह राणा.