AB De Villiers On His Retirement : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकट को अलविदा कह दिया था. तब उनकी उम्र सिर्फ 34 साल थी और अगले ही साल वर्ल्ड कप खेला जाने वाला था. मगर, डिविलियर्स ने संन्यास जैसा बड़ा फैसला लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को झटका दिया था. अब डिविलियर्स ने रिटायरमेंट के 5 साल बाद उन्होंने उस वजह का खुलासा किया है, जिसके कारण बड़ा फैसला लिया था.
AB De Villiers ने क्यों लिया संन्यास?
एबी डिविलियर्स को 360 डिग्री के नाम से जाना जाता रहा है. जब डिविलियर्स मैदान पर उतरते थे, तो चारों दिशा में शॉट्स लगाया करते थे. इसी के कारण उन्हें ये नाम मिला. मगर, 2018 में उन्होंने रिटायरमेंट लेकर वर्ल्ड क्रिकेट को हिला दिया था.
अब 5 साल बाद उन्होंने अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं क्रिकेट खेल सकता था, लेकिन ड्राइव बाकी नहीं रहे गई थी. मैं हमेशा अपना बेस्ट देना चाहता हूं. अगर मैं वापसी करता हूं तो बेस्ट बनना चाहता हूं और कोहली एवं सूर्या के साथ मुकाबला करना चाहता. जैसे ही मेरे अंदर की वो आग बुझ गई, मुझे लगा मैं क्या कर रहा हूं, इसलिए यह मुश्किल था. मैं अब भी यहां और वहां अपनी सुपर पारी खेल सकता हूं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहता क्योंकि मैं सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं.”
ये भी पढ़ें : MS Dhoni के ये 5 IPL रिकॉर्ड, हमेशा-हमेशा रहेंगे उन्हीं के नाम
IPL से भी ले लिया संन्यास
AB De Villiers ने 2021 में आईपीएल से भी संन्यास ले लिया. हालांकि, अभी भी वह कुछ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक्टिव हैं. आंकड़ों की बात करें, तो डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 8765 रन बनाए हैं. 228 वनडे में 9577 रन और 78 T20I मैचों में 1672 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 47 इंटरनेशनल शतक भी लगाए. अगर, डिविलियर्स के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 184 मैचों में 151.69 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं.