Advertisment

Ind Vs Aus: क्यों हुई अभिनव मुकुंद की पांच साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकुंद को मौका मिला है लेकिन दोनों पारियों में उनके बल्ले से कुल 16 रन निकले। पहली पारी में तो वह 8 गेंदों पर बिना अपना खाता खोले पवेलियन लौटे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
Ind Vs Aus: क्यों हुई अभिनव मुकुंद की पांच साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी?

अभिनव मुकुंद (PTI)

Advertisment

पुणे टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया बेंगलुरू में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष कर रही है। ऐसे में अब सवालों के घेरे में करीब साढ़े पांच साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अभिनव मुकुंद भी हैं।

अभिनव मुकुंद को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए उनका नाम 16 सदस्यीय टीम में था लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया।

इसके बाद बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकुंद को मौका मिला है लेकिन दोनों पारियों में उनके बल्ले से कुल 16 रन निकले। पहली पारी में तो वह 8 गेंदों पर बिना अपना खाता खोले पवेलियन लौटे।

पांच साल बाद एक खिलाड़ी की वापसी के मायने

अभिनव को इससे पहले जुलाई-2011 में इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था। तब लॉर्ड्स में अभिनव ने पहली पारी में 49 और फिर 12 रनों की पारी खेली। इसके बाद नॉटिंघम में भी वह कुछ खास नहीं कर सके थे। पहली पारी में वह बिना खाता खोले लौटे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन रन बनाए।

सवाल है कि इस बीच अभिनव मुकुंद ने ऐसा क्या किया कि उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैकफुट पर टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा और रहाणे से उम्मीद, 126 रनों की बढ़त

एक नजर अभिनव मुकुंद के हाल के प्रदर्शनों पर

तमिलनाडु से खेलने वाले अभिनव मुकुंद ने 2016-17 के रणजी ट्रॉफी सत्र में 849 रन बनाए। इस दरान उन्होंने 14 पारियों में सात बार फिफ्टी या उससे अधिक बनाया।
यही नहीं, अभिनव ने इसमें चार को शतक में बदला और उनकी आखिरी सेंचुरी सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ आई।

अभिनव मुकुंद से बेहतर विकल्प क्या

अभिनव मुकुंद ने अपने करियर में पांच टेस्ट मैच खेले हैं और बहुत प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। घरेलू क्रिकेट में जरूर मुकुंद ज्यादा मजबूत नजर आते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 26 शतक और 30 अर्धशतक हैं। लेकिन क्या उनसे बेहतर विकल्प टीम इंडिया के पास नहीं था। मुरली विजय को कंधे में चोट है, जाहिर है मौका मुकुंद को मिलना था। पार्थिव पटेल की चोट के कारण पहले ही रिद्धिमान साहा उनकी जगह टीम में शामिल कर लिए गए। एक मत यह रहा होगा कि किसी एक विकेटकीपर को ही टीम में रखा जाए।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के निशाने पर विराट कोहली, मार्क वॉ और इयान हिली ने की आलोचना

ऐसा नहीं है कि लंबे अंतराल के बाद केवल मुकुंद ही वापसी करने में कामयाब रहे हैं। मुकुंद ने 56 टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया में वापसी की है जबकि पार्थिव पटेल ने 83 मैचों के बाद वापसी की थी। ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, या फिर सौरव गांगुली जैसे और भी कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लंबे समय बाद भी इंटरनेशन क्रिकेट में वापसी की है।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: बेंगलुरू टेस्ट में ईशांत और स्मिथ के बीच 'भिड़ंत' का वीडियो वायरल, फायदा जडेजा को हुआ

HIGHLIGHTS

  • अभिनव मुकुंद ने 56 टेस्ट मैच के बाद की वापसी, घरेलू क्रिकेट में लगा चुके हैं 26 शतक
  • रणजी ट्रॉफी (2016-17) में बल्ले से निकले 849 रन, 2011 के बाद पहली बार टीम इंडिया में

Source : News Nation Bureau

india vs australia test cricket Abhinav Mukund
Advertisment
Advertisment
Advertisment