Advertisment

IND vs PAK मैच कब और कहां होगा? इस दिन आएगा Asia Cup 2023 का पूरा शेड्यूल !

Asia Cup 2023 के शेड्यूल में देरी क्यों हो रही है? मुकाबले किन-किन मैदानों पर खेले जाएंगे? किन टीमों के मुकाबले से हो सकती है टूर्नामेंट के शुरुआत? तो आइए इन सवालों के आपको संभावित जवाब देते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
why asia cup 2023 schedule delay which ground can host ind vs pak

why asia cup 2023 schedule delay which ground can host ind vs pak( Photo Credit : Social Media)

अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. मगर, अगले महीने शुरू होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल अब तक सामने नहीं आया है. ऐसे में फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं की आखिर ये शेड्यूल में देरी क्यों हो रही है? मुकाबले किन-किन मैदानों पर खेले जाएंगे? किन टीमों के मुकाबले से हो सकती है टूर्नामेंट के शुरुआत? तो आइए इन सवालों के आपको संभावित जवाब देते हैं...

Advertisment

Asia Cup 2023 के शेड्यूल में क्यों हो रही देरी?

Asia Cup 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. मगर, बीसीसीआई ने पहले ही इनकार कर दिया था की वह टीम इंडिया को पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं भेजेंगे. इसके बाद ही पाक की तरफ से हाईब्रिड मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा. दरअसल, शेड्यूल आने में देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि अब तक टूर्नामेंट के लिए वेन्यू डिसाइड नहीं हुए हैं. एशिया कप के वेन्यू के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल, पाकिस्तान क्रकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच लगातार चर्चा हो रही है. नतीजन, शेड्यूल आने में देरी की वजह वेन्यू सिलेक्शन ही है.

ये भी पढें : कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

Advertisment

कहां खेले जा सकते हैं मैच

पाकिस्तान के लाहौर और श्रीलंका के दंबुला को एशिया कप की मेजबानी देने पर चर्चा हो रही है. हालांकि, मानसून के कारण ही ये बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, मॉनसून सीजन में कोलंबो  वेन्यू ठीक नहीं है. वहीं भारत और पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला कोलंबो में खेला जा सकता था, लेकिन बारिश के विलेन बनने के आसार हैं. इस कारण दांबुला में भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है.

खबरों की मानें, तो इस टूर्नामेंट का पहला मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाप अपना पहला मैच खेल सकती है और ये मुकाबले 6 सितंबर को खेला जा सकता है. बताया जा रहा है की एशिया कप 31 अग्सत से शुरू होगा. 

Advertisment

ये भी पढ़ें : Ajit Agarkar Love Story : दोस्त की बहन से हुआ इश्क, फिर घरवालों के खिलाफ जाकर की शादी

asia-cup-2023 Asia cup 2023 ind vs pak asia cup 2023 schedule PCB यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड Pakistan Cricket Board IND vs PAK भारतीय क्रिकेट टीम bcci ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment