क्या होगा इस बड़े खिलाड़ी का, नहीं उठा पा रहा मौके का फायदा!

INDvsENG 2022 : स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) पिछले कुछ मुकाबले खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
why shubhman gill is getting flop in test and one day match

why shubhman gill is getting flop in test and one day match( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

INDvsENG 2022 : भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया ने जहां पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 10 विकेट से मात दी वहीं इंग्लैंड की टीम ने दूसरे मुकाबले में 100 रन की जीत के साथ यह दिखा दिया कि अभी सीरीज जिंदा है. भारत की टीम को अगर सीरीज जीतनी है तो कुछ अलग करके दिखाना होगा. आज हम बात करते हैं शुभमन गिल की. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) पिछले कुछ मुकाबले खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. पिछले मैचों की बात करें तो गिल इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. पहली पारी में ये खिलाड़ी सिर्फ 17 रन ही बना पाए और वहीं दूसरी पारी में 04 रन. गिल के हिसाब से ये प्रदर्शन बिल्कुल भी ठीक नहीं है. और वो भी इस समय जब रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. ऐसे में विराट कोहली के साथ-साथ गिल के ऊपर और ज्यादा जिम्मेदारी हो जाती है कि टीम को संभाल कर आगे ले जाएं, पर वो ऐसा करने में सफल नहीं हुए.

यह भी पढ़ें - Kohli in INDvsENG : रोहित नहीं बचा पाएंगे विराट को, आ गया ये धाकड़ खिलाड़ी!

गिल ने टेस्ट मैच की शुरूआत 2020 में की थी. पिछले कुछ मैचों से ही गिल का बल्ला खामोश चल रहा है. इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले हम सभी भारतीय गिल से ये उम्मींद कर रहे थे कि इस मैच में गिल शानदार खेल जरूर दिखाएंगे, पर ये सिर्फ सपना ही बन कर रह गया. गिल के पूरे टेस्ट करियर की बात करें तो 11 मैचों की 21 पारियों में अय्यर 579 रन बना चुके हैं. जिसमें 0 शतक और 4 अर्धशतक उनके बल्ले से निकला है. गिल अपनी पारियों में 75 चोक्के और 8 छक्के लगा चुके हैं. ये तो बात रही टेस्ट मैचों की.

यह भी पढ़ें - INDvsENG : क्या करेंगे अब कोहली, टीम इंडिया भी है परेशान!

अगर हम वन-डे मैच और टी-20 की बात करें तो गिल यहां भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. 3 वन-डे मैचों में अय्यर 49 रन बना चुके हैं और वहीं टी20 मैचों में अभी गिल की शुरूआत भारत के साथ नहीं हुई है.

shubhman-gill eng vs ind ENG vs IND odi series ENG vs IND 1st odi match ENG vs Ind t20
Advertisment
Advertisment
Advertisment