Advertisment

Shubman Gill : सुनील गावस्कर की ये सलाह मान ली, तो टेस्ट में भी बेस्ट बन जाएंगे शुभमन गिल

Sunil Gavaskar On Shubman Gill : शुभमन गिल लिमिटेड ओवर में तो खुद को साबित कर चुके हैं. मगर, टेस्ट में अभी उन्हें खुद को स्टैबलिश करना बाकी है. अब सुनील गावस्कर ने उन्हें जरूरी सलाह दी है, जो उन्हें टेस्ट में भी बेस्ट बना सकती है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sunil Gavaskar On Shubman Gill

Sunil Gavaskar On Shubman Gill( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sunil Gavaskar On Shubman Gill : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल लिमिटेड ओवर में तो मैच विनर साबित हुए हैं. मगर, टेस्ट में वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वह आसानी से आउट हो रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में भी ये बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था और जल्दी आउट हो गया था. मगर, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने गिल की बल्लेबाजी की उस कमी पहचान ली है, जिसके कारण वह टेस्ट में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं...

Sunil Gavaskar ने क्या कहा?

साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में शुभमन गिल कुछ खास रन नहीं बना सके. पहली पारी में वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने शुरुआत तो की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 26 रन पर आउट हो गए. अब सुनील गावस्कर ने उनके अप्रोच को लेकर कहा है कि, ‘’मुझे लगता है कि वह टेस्ट में कुछ ज्यादा ही अटैकिंग अप्रोच के साथ खेल रहे हैं. जब आप T20I और वनडे की जगह टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो यह कंडीशन थोड़ी अलग होती हैं. यहां अंतर गेंद में होता है. लाल गेंद सफेद गेंद की तुलना में ज्यादा मूव करती है. इसमें थोड़ा अधिक उछाल भी होता है. उन्हें इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए.'' 

''उन्हें रन बनाने के लिए शुरुआत की तलाश करने की जरूरत है. उनकी बल्लेबाजी में थोड़ी टैक्निकल कमी भी है. वह एक ऐसा खिलाड़ी है, जो ज्यादातर अपने हाथों से खेलना पसंद करते हैं और मुख्य रूप से अपने पैरों पर निर्भर नहीं रहते हैं. ये फ्लैट पिचों और वाइट बॉल क्रिकेट के लिए सही हो सकता है. लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में ये बिलकुल ठीक अप्रोच नहीं है.''

Shubman Gill के आंकड़े हैं प्रभावी

शुभमन गिल ने आज तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 31 का है और 58.9 की स्ट्राइक रेट से 994 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए हैं. जबकि वनडे में देखें, तो उन्होंने 44 मैचों में लगभग डबल 61. 4 के औसत से 2271 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें : IPL 2008 ऑक्शन में कौन रहा था सबसे महंगा क्रिकेटर, लगी थी इतने करोड़ की सबसे बड़ी बोली

ये भी पढ़ें : Cape Town Records : केपटाउन में आज तक नहीं जीता भारत, इस रिकॉर्ड ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन

Source : Sports Desk

Shubman Gill sunil gavaskar shubman gill news Sunil Gavaskar news भारत साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट shubman gill test record Sunil Gavaskar On Shubman Gill सुनील गावस्कर शुभमन गिल
Advertisment
Advertisment
Advertisment