टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर काफी एक्सप्रेसिव नजर आते हैं. विपक्षी टीम को स्लेज करने में भी कोहली बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. कई बार तो विकेट गिरने पर वो गेंदबाज से भी ज्यादा सेलिब्रेट करते हैं. वहीं, कई बार Virat Kohli को मैदान पर आपा खोते भी देखा जाता है. मगर, अब कोहली ने उस कारण का खुलासा कर दिया है, जिसकी वजह से वह मैदान पर अक्सर लड़ाई करते हैं. आप उस वजह को जानकर खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे.
विराट क्यों करते हैं मैदान पर लड़ाई
विश्व क्रिकेट में विराट कोहली अपने आक्रामक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. अनगिनत बार ऐसा हो चुका है, जब विराट मैदान पर किसी से भिड़ते दिखे हों. मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी की मैदान से बाहर Virat Kohli को इस तरह के व्यवहार को नहीं अपनाते. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विराट ने बताया,
'मैं किसी से लड़ाई नहीं करता. फिजिकल तो चांस ही नहीं है. कोई मुझे मार के निकल जाएगा, मैं तो मर जाऊंगा, उसको पता भी नहीं चलेगा. हां, मुंह से कुछ भी बुलवाओ, लेकिन मैं फिजिकल लड़ाई नहीं करता. मैं वरबल फाइट भी सिर्फ मैदान पर ही करता हूं, क्योंकि मुझे पता है की वहां बड़ी लड़ाई नहीं हो सकती, क्योंकि अंपायर्स बीच में आ जाएंगे.'
ये भी पढ़ें : वायरल हुई विराट की इंस्टा स्टोरी, ट्रोलर्स को उन्हीं की भाषा में दे डाला जवाब
इस वक्त WTC फाइनल खेल रहे हैं Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC 2023 का फाइनल मैच खेल रही है. महामुकाबले में टीम इंडिया पिछड़ती दिख रही है. अब ऐसे में यदि भारत को जीतना है, तो विराट कोहली के बल्ले से दूसरी पारी में बड़े स्कोर की दरकार होगी. जबकि पहली पारी की बात करें, तो विराट 31 गेंदों पर 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे.