Advertisment

रेस्ट या फिर ड्रॉप, BCCI ने कोहली के साथ ये क्या किया!

अगर बोर्ड को आराम देना था तो टेस्ट मैचों से विराट (Virat Kohli) को हटा सकते थे. 

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
why virat kohli is rested from srilanka t20 match bcci

why virat kohli is rested from srilanka t20 match bcci ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के साथ हुए दूसरे टी20 मैच में कोहली (Virat Kohli) ने शानदार फिफ्टी लगाई. विराट के फैंस इनके शतक का इंतजार पिछले 3 सालों से कर रहे हैं. लेकिन शतक बनाने में कोहली लगातार फेल हो रहे हैं. अब बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली को वेस्टइंडीज सीरीज से आराम दिया है. साथ ही बोर्ड ने कहा है कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में सेलेक्टर्स ने ये फैसला किया है कि कोहली को कम से कम 10 दिन का आराम दिया जाए. लेकिन सवाल यहां पर ये ही खड़ा होता है कि क्या सच में विराट कोहली को आराम दिया है या फिर विराट को लेकर प्लान कुछ और ही चल रहा है. 

जैसा आप जानते हैं कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की यही प्लानिंग है कि जितने भी युवा खिलाड़ी हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाया जाए, क्योंकि भारत के पास लिमिटेड ही टी20 मैच हैं. ऐसे में विराट कोहली को श्रीलंका की सीरीज से बाहर करके नए चेहरों को बोर्ड आजमाना चाहता है. हालांकि ये कहना गलत होगा कि टीम विराट के बिना टी20 वर्ल्ड कप में जाने का प्लान बना रही है. लेकिन सीरीज से विराट को आराम देना ये अपने आप में सवाल खड़े करता है. अगर बोर्ड को आराम देना था तो टेस्ट मैचों से विराट को हटा सकते थे. 

Virat Kohli Rahul Dravid Rohit Sharma bcci ipl-updates India vs West Indies Change in IPL IPL 2023 to IPL 2027
Advertisment
Advertisment