WI vs IND Weather Report : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई शाम 7.30 बजे से पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें मैच में अपनी बेस्ट इलेवन के साथ उतरकर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी. लेकिन, इस मैच के बारिश में धुलने के आसार दिख रहे हैं. असल में वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, पहले दिन 50% बारिश के चांसेस हैं. यदि इसी तरह मौसम पांचों दिन खराब रहता है, तो मैच का पूरा हो पाना मुश्किल हो जाएगा...
बारिश होने की है संभावना
12 जुनाई यानि बुधवार से IND vs WI के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है. अब यदि मौसम पर गौर करें, तो फॉरकास्ट के अनुसार बुधवार को बारिश होने की उम्मीद 50% तक है. वहीं 5 दिन तक चलने वाले टेस्ट में बारिश 2 दिन के गेम को खराब कर सकती है. फॉरकास्ट की मानें तो मैच के पहले दिन 55 और दूसरे दिन 25 प्रतिशत बारिश के चांसेस हैं. मगर पांचवें दिन यानी 16 जुलाई को बारिश की आशंका 55 प्रतिशत तक रहेगी. ऐसे में मुकाबला ड्रॉ होने की संभावना बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन बनेंगे टेस्ट सीरीज के हीरो, आंकड़े देख हो जाएगा भरोसा
बारिश से टीम इंडिया को होगा नुकसान
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 21 सालों से वेस्टइंडीज के हाथों नहीं हारी है. इसलिए इस टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए भी टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है. ऐसे में यदि ये मैच बारिश में धुलता है, तो नुकसान भारत का है. चूंकि, ये WTC के नए चक्र की शुरुआत है और ये सीरीज जीतना भारत के लिए आसान होगा. जबकि आगे मुश्किल सीरीज भी आएंगी, जिसमें जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा. इसलिए ये अंक काफी मायने रखेंगे.
जियो पर फ्री में देख सकेंगे मैच
डोमिनिका के विंडसर पार्क में पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी. TV पर मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाया जाएगा. जबकि इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप और जियो सिनेमा पर की जाएगी.