Advertisment

आज टूटेगा भारत का दूसरा वनडे जीतना का सपना, बड़ी वजह आई सामने

WI vs IND Pitch Weather Update : दूसरे वनडे मैच में बारिश होने की काफी संभावना है. यदि ऐसा होता है, तो मैच धुल सकता है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
WI vs IND 2nd ODI Pitch Report and Weather Update

WI vs IND 2nd ODI Pitch Report and Weather Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WI vs IND Pitch Weather Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. ये सीरीज अपकमिंग आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिहाज से काफी अहम है. ऐसे में हर कोई देखना चाहता है कि अब इस मैच में रोहित एंड कंपनी क्या नया करती है. लेकिन, ये मैच खेला जाना मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. तो आइए अहम मैच से पहले जान लेते हैं, क्या है बारिश का प्रिडिक्शन...

बारिश में धुलेगा दूसरा वनडे

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में बारिश विलेन बन सकती है. वेस्टइंडीज के समयानुासर मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा. वहीं 29 मई को बारबाडोज में बारिश के काफी चांसेस हैं. वेदर फॉरकास्ट की बात करें, तो बारिश के 60 से 72 प्रतिशत चांसेस हैं. ह्यूमिडिटी 85%- 89% तक रह सकती है. तापमान 30 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकती है. अब अगर बारिश की संभावना सही साबित होती है, तो ये मैच धुल सकता है. 

ये भी पढ़ें : फिल्मों में एक्टिंग करेंगे एमएस धोनी? WIFE साक्षी का बयान कर देगा आपको खुश

कैसी रहेगी पिच 

बारबाडोज के केंसिंग्टन ओवल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें पूरी कैरेबियाई टीम 114 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई थी. वहीं भारत ने भी इस आसान स्कोर को चेज करने के लिए 5 विकेट गंवाए थे. हालांकि, इस ये पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल रहती है. यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और स्पिनर्स का भी बोलबाला रहता है. पिछले मैच में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने मिलकर 7 विकेट चटकाए थे. बताते चलें, इस मैच को जीतकर भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. तो वहीं वेस्टइंडीज सीरीज में वापसी करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी.

Team India Barbados weather prediction Barbados weather today Barbados temperature india vs west indies weather update India vs West Indies rain today India vs West Indies weather
Advertisment
Advertisment