WI vs IND : वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर जहां भारत सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं मेजबान वापसी करना चाहेंगे. लेकिन मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. असल में, 20 से 24 जुलाई तक ये मैच खेला जाएगा और पांचों ही दिन बारिश की संभावना है. तो आइए आपको बताते हैं बारिश की कितने प्रतिशत हैं उम्मीद...
बारिश में धुल सकता है पहला दिन
20 जुलाई को दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन होगा. मगर, गुरुवार को बारिश की संभावना 53% तक है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा की पहले दिन का गेम बारिश की भेंट चढ़ सकता है. पहले दिन के गेम के दौरान तापमान 32 से 24 डिग्री तक रहेगा. वहीं हवा 16-9 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलेगी और ह्यूमिडिटी 74 से 90% तक रह सकती है.
कैसा रहेगा पांचों दिन मौसम का हाल?
पहले दिन का गेम होना मुश्किल दिख रहा है. अब आइए आपको बाकी के चार दिनों के मौसम का हाल भी बताते हैं...
21 जुलाई : - तापमान : 32 से 25 डिग्री, हवा : 10 से 15 किमी प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी : 70 से 89%, बारिश की संभावना : 45% तक है
22 जुलाई : - तापमान : 31 से 25 डिग्री, हवा : 15 से 25 किमी प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी : 73 से 89%, बारिश की संभावना : 50% तक है
23 जुलाई : - तापमान : 32 से 25 डिग्री, हवा : 10 से 15 किमी प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी : 73 से 88%, बारिश की संभावना : 31 से 17% तक है
24 जुलाई : - तापमान : 32 से 24 डिग्री, हवा : 10 से 15 किमी प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी : 71 से 89%, बारिश की संभावना : 44 से 24 % तक है