Advertisment

WI vs IND : दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 373/6, कोहली-जड्डू OUT

IND vs WI : त्रिनिदाद टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. लंच तक भारत का स्कोर 373/6 पर पहुंच गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
WI vs IND day 2 team india score 373 on 6 wickets

WI vs IND day 2 team india score 373 on 6 wickets( Photo Credit : Social Media)

IND vs WI : वेस्टइंडीज के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. दूसरे दिन विराट कोहली ने शतक का सूखा खत्म करते हुए 76वीं सेंचुरी पूरी की, तो वहीं रवींद्र जडेजा अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे. त्रिनिदाद टेस्ट के पहले दिन के अंत में भारत का स्कोर 288/4 का था. वहीं दूसरे दिन के पहले सेशन में 21 ओवर फेंके गए, जिसमें भारत ने 2 विकेट गंवाकर 85 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 373/6

दूसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 5 साल के सूखे को खत्म किया और विदेशी सरजमीं पर शतक पूरा किया. दरअसल, विराट और रवींद्र जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने भारतीय टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने में मदद की. हालांकि, विराट 121 रन के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं जडेजा 61 रन पर पवेलियन लौटे. इस तरह त्रिनिदाद टेस्ट के डे-2 में लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 373/6 का रहा. भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर मेजबानों पर दबाव बनाना चाहेगा. 

ये भी पढ़ें : हो जाइए तैयार, 23 जुलाई को FINAL में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

Advertisment

वेस्टइंडीज को वापसी की दरकार

भारतीय बल्लेबाजों के सामने वेस्टइंडीज बॉलर्स पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं. लेकिन अब यदि विंडीज को वापसी करनी है, तो हर हाल में दूसरे सेशन में भारत के बचे हुए 4 विकेट लेने होंगे, ताकि वह मैच में अपनी टीम की वापसी करा पाएं. अब तक केमार रोच ने 2 विकेट लिए हैं, जबकि जोमेल वॉरिकन, शान्नोन गैब्रियल और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट चटकाए हैं. 

ये भी पढ़ें : 5 साल बाद विदेश में आया विराट का शतक, 76वीं सेंचुरी ने बना डाले अनगिनत रिकॉर्ड्स

Advertisment

Source : Sports Desk

India vs West Indies इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज Ind Vs Wi IND vs WI 2nd Test west indies vs india Virat Kohli IND बनाम WI रविंद्र जडेजा विराट कोहली
Advertisment
Advertisment