WI vs IND : वेस्टइंडीज के साथ खेली गई वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज का तीसरा मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 200 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. रोहित शर्मा विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी गई और उन्होंने पहले तो बेहतरीन कप्तानी पारी खेली, फिर गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल कर विंडीज को 151 पर ही ऑलआउट कर दिया. मगर, मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से नाराजगी जताई. आइए आपको बताते हैं पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में क्या-क्या कहा...
Hardik Pandya ने क्या कहा...
हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, "हम अभी तक जितने भी मैदानों पर खेले उनमें से ये सबसे अच्छे ग्राउंड में से एक था. जब हम अगली बार वेस्टइंडीज आएं तो चीजें बेहतर की जा सकती हैं. पिछले साल भी जब हम दौरे पर आए थे को दिक्कत का सामना करना पड़ा था. मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इसके बारे में सोचने की जरूरत है. अगली बार वेस्टइंडीज के दौरे पर कोई टीम आए तो यहां के क्रिकेट बोर्ड को इसका ध्यान रखना चाहिए. हम उनसे लग्जरी सुविधाओं की मांग नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ बेसिक चीजों को ध्यान में रखने की बात कह रहे हैं. इसके अलावा मुझे यहां आकर खेलना हमेशा अच्छा लगता है."
ये भी पढ़ें : अपनी बैटिंग से खुश नहीं हैं ईशान किशन, खुद को लेकर दे दिया बड़ा बयान
एयरपोर्ट पर किया था इंतजार
टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद वनडे सीरीज के लिए बारबाडोज के लिए रवाना हुई थी. तब उन्हें फ्लाइट की देरी की वजह से एयरपोर्ट पर लगभग 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ा था. इसके अलावा भी यदि टीम इंडिया को किसी अनकंफर्ट का सामना करना पड़ा हो, तो उसकी जानकारी सामने नहीं आई है. यकीनन, अगली बार जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज जाएगी, तो बोर्ड इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी रखेगा.