WI vs IND : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अब टीम इंडिया को जीतने के लिए 8 विकेट की दरकार है. मगर, मैच के चौथे दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. असल में, ईशान ने इस मैच में 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन की पारी खेली. ईशान की फिफ्टी होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी. ईशान की इस हाफ सेंचुरी ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है....
धोनी से आगे निकले Ishan Kishan
दूसरी पारी में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरी, तो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली नहीं बल्कि ईशान किशन आए. उन्होंने 34 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. ईशान की ये फिफ्टी टेस्ट में बतौर विकेटकीपर दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि माही ने अपने टेस्ट करियर में 33 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. वहीं अब ईशान ने 33 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया. वहीं भारत के लि टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा ऋषभ पंत ने किया है, क्योंकि उन्होंने 28 गेंदों पर फिफ्टी लगाई है.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, तोड़ दिया डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
नंबर-4 पर बैटिंग करने वाले 6वें भारतीय विकेटकीपर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे त्रिनिदाद टेस्ट की दूसरी पारी में ईशान किशन नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. इसी के साथ वह नंबर-4 पर बैटिंग करने वाले भारत के 6वें विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. जी हां, एमएस धोनी भी अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. नरेन तम्हाने- साल 1956
बुद्धि कुंदरन- साल 1960
फारुख इंजीनियर- साल 1971
सैयद किरमानी- साल 1978
नयन मोंगिया- साल 2001
ईशान किशन- साल 2023
बताते चलें, विराट कोहली ने दूसरी पारी बार ईशान किशन के लिए अपनी बैटिंग पोजीशन छोड़ी है. इससे पहले ईशान के टी-20 डेब्यू में भी विराट ने ईशान को नंबर-4 पर भेजा था. वहीं टेस्ट में उन्होंने ईशान को भेजा, ताकि वह परिस्थितियों का फायदा उठाकर खुलकर बल्लेबाजी कर सकें.