WI vs IND Playing-XI For First Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानि 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेंगी. जब से टेस्ट टीम का ऐलान हुआ था, तभी से चर्चा थी की इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग-इलेवन में मौका मिल सकता है. अब मैच के एक दिन पहले ही रोहित शर्मा ने ऐलान कर दिया है की यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने प्लेइंग-इलेवन के कॉम्बिनेशन पर भी अपडेट दी है...
यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग
मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने ऐलान कर दिया है कि यशस्वी जायसवाल उनके साथ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करने मैदान पर उतरेंगे. रोहित-यशस्वी के साथ भारत को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिल रहा है, जो वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के लिए खतरा साबित हो सकता है.
शुभमन गिल नंबर-3 पर खेलेंगे
चेतेश्वर पुजारा के बाद सभी के जहन में सवाल था की नंबर-3 पर अब कौन खेलेगा? इसका जवाब रोहित शर्मा ने दे दिया है. उन्होंने बताया की शुभमन गिल इस पोजीशन पर बैटिंग करेंगे. इसके लिए उन्होंने खुद ही जाकर राहुल द्रविड़ से बात की और उन्हें इसके लिए मनाया है. गिल ने द्रविड़ से कहा कि वो नंबर 3 पर खेलना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट तीन या चार की पोजिशन पर खेली है.
ये भी पढ़ें : 21 सालों से वेस्टइंडीज से नहीं हारी Team India, देखें Head To Head रिकॉर्ड...
2 स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में अमूमन भारतीय टीम 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरती है. हिटमैन ने भी यही बताया है की पहले टेस्ट की प्लेइंग-इलेवन में 2 स्पिनर्स होंगे. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अंतिम ग्यारह में शामिल होने वाली स्पिन जोड़ी होगी. बता दें, अश्विन के रिकॉर्ड्स वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी अच्छे हैं, उन्होंने यहां एक शतक भी लगाया है.