भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए अब तक का वेस्टइंडीज दौरा कुछ खास नहीं रहा है. पहले 2 टेस्ट सीरीज में वह रनों के लिए संघर्ष करते दिखे और अब वनडे सीरीज के 2 मैचों में भी वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मगर, अब हेड कोच राहुल द्रविड़ उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. उनका कहना है कि गिल के फॉर्म को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है.
Shubman Gill के फॉर्म पर बोले द्रविड़
Shubman Gill के फॉर्म पर बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि, शुभमन गिल के फॉर्म को लेकर मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हू, वह अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वह नेट्स में अच्छे दिख रहे हैं. आप किसी खिलाड़ी की हर दूसरे मुकाबले के बाद आलोचना नहीं कर सकते हैं. वेस्टइंडीज में बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, यहां बल्लेबाजों के मुताबिक हालात नहीं हैं. शुभमन हमारे लिए टेस्ट और वनडे मैचों के अलावा टी20 फॉर्मेट में बेहद अहम खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
ओपनिंग में गिल की जगह पक्की है?
Shubman Gill ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का शानदार आगाज किया. अब तक वह इंटरनेशनल लेवल पर 7 सेंचुरी लगा चुके हैं, जिसमें एक डबल हंड्रेड भी शामिल है. हालांकि, मौजूदा समय में गिल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. टेस्ट में उन्होंने नंबर-3 खेलने का फैसला किया और रनों के लिए संघर्ष करते दिखे. वहीं पहले वनडे मैच में वह 7(16) रन पर आउ हो गए थे, दूसरे वनडे में उन्होंने 34(49) रन बनाए.
वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में भारतीय मैनेजमेंट एक्सपेरिमेंट पर एक्सपेरिमेंट कर रहा है. ऐसे में अगर, इसी तरह गिल कुछ और वक्त तक रनों के लिए संघर्ष करते दिखे, तो उनके लिए टीम में बने रहना मुश्किल हो जाएगा. चूंकि, ईशान किशन हैं, जो टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं और उनके रहने से बैटिंग लाइनअप में एक लेफ्ट हेंडर बैट्समैन मिलता है.