कुलदीप-जडेजा ने किया वो कारनामा, जो आज तक क्रिकेट में नहीं हुआ, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav Record : रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने पहले वनडे मैच में वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई नहीं कर सका...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav world Record bcci share

Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav world Record bcci share( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WI vs IND, Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav Record : वेस्टइंडीज के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत की इस जीत का श्रेय पूरी तरह से कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी को जाता है, क्योंकि उन्होंने मिलकर 7 विकेट चटकाए और मेजबान टीम को 114 पर ही ऑलआउट कर दिया. अपने इस मैच विनिंग प्रदर्शन के साथ ही जड्डू और कुलदीप ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

जडेजा और कुलदीप ने रचा इतिहास

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने वेस्टइंडीज के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में इतिहास रच दिया. कुलदीप और जडेजा की जोड़ी ने इस मैच में 10 में से 7 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ कुलदीप-जडेजा वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक ही मैच में 7 विकेट हासिल करने वाले पहले 2 लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं. इस महारिकॉर्ड की जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल के जरिए शेयर की है. बताते चलें, यह कुलदीप के वनडे करियर का दूसरा सबसे बेहतरीन स्पेल है. उन्होंने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. अब 6 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें : पहले वनडे में क्यों किया गया बैटिंग ऑर्डर में इतना बड़ा बदलाव? रोहित ने बताई वजह

114 पर ही ऑलआउट हो गई वेस्टइंडीज

केनसिंगटन ओवल में वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम सिर्फ 114 के टोटल पर ही ऑलआउट हो गई. उनके लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान शे होप ने 43(45) खेली. कुलदीप और जडेजा ने 7 विकेट लिए. तो वहीं हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर ने 1-1  विकेट चटकाए. वहीं इस आसान लक्ष्य को टीम इंडिया ने 5 विकेट से हासिल किया.

Virat Kohli Rohit Sharma bcci Kuldeep Yadav Ravindra Jadeja India vs West Indies ind vs wi 1st odi
Advertisment
Advertisment
Advertisment