टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने त्रिनिदाद टेस्ट में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हिटमैन ने पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में 57 रन की पारी खेली और डेविड वॉर्नर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें, भारत ने त्रिनिदाद टेस्ट में 365 रनों का लक्ष्य दिया, जहां विंडीज ने 76/2 का स्कोर बना दिया है.
Rohit Sharma ने तोड़ा वॉर्नर का रिकॉर्ड
त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में 44 गेंदों पर 57 रनों की अहम पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके भी जड़े. इसी के साथ हिटमैन रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इसके लिए हिटमैन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है.
Rohit Sharma ने WTC के अंदर अब तक खेले गए 25 मचों मं 53.64 के औसत से 2092 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 34 मैचों में 35.78 के औसत से 2063 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 9 अर्धशतक निकले.
ये भी पढ़ें : जो सचिन-सहवाग भी नहीं कर पाए, वो रोहित-यशस्वी ने कर दिखाया, रचा इतिहास
रोहित ने लगाई टेस्ट करियर की फास्टेस्ट फिफ्टी
Rohit Sharma ने त्रिनिदाद टेस्ट की दूसरी पारी में ऐसे शुरुआत की, मानो वो टेस्ट नहीं टी-20 फॉर्मेट खेल रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर, अपने टेस्ट करियर की फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई. वहीं अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जड़े. इस मुकाबले में रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने भी कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. दोनों ओपनर्स ने 5.8 ओवर में 50 का आंकड़ा छू लिया. टेस्ट क्रिकेट में ये किसी भी विकेट के लिए बल्लेबाजों के बीच हुई सबसे तेज 50 रनों की पार्टनरशिप रही.