WI vs IND : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबानों को क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इसके लिए वो अपने बेस्ट प्लेइंग-इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी. ऐसे में माना जा रहा है पहले टेस्ट में मिली बड़ी जीत के बाद भी इस टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. तो आइए आपको बताते हैं की वो बदलाव क्या होगा...
शार्दुल की जगह मिल सकता है मुकेश को मौका
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होगा. इस मैच में भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. असल में पहले मैच की भारत की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज के रूप में 3 पेसर मौजूद थे. मगर, अब कप्तान रोहित शर्मा युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका दे सकते हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है की मैनेजमेंट बाहर किसे करेगा? यदि पहले मैच के प्रदर्शन पर गौर करें, तो शार्दुल को एक भी विकेट नहीं मिले थे, शार्दुल को पहली पारी में एक विकेट मिला था, जबकि दूसरी पारी में वो गेंदबाजी तक करने नहीं आए. चूंकि, विकेट स्पिन फ्रेंडली था, तो अश्विन और जडेजा ने मिलकर ही मेजबानों को चलता कर दिया था.
ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के लिए बेकरार हैं Yashasvi Jaiswal, बताया कैसी होगी उनकी ड्रीम गर्ल
कुछ ऐसी हो सकती है दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन
Source : Sports Desk