वेस्टइंडीज के साथ त्रिनिदाद में खेला गया दूसरे टेस्ट मैच का 5वां दिन बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके चलते मैच ड्रॉ हो गया. इसके चलते टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-0 से जीत लिया है. हालांकि, भारत के पास सीरीज को 2-0 से जीतने का मौका था, मगर बारिश ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जमकर तारीफ की. आइए आपको बताते हैं हिटमैन ने सिराज की तारीफ में क्या-क्या कहा...
रोहित ने सिराज की तारीफ में पढ़े कसीदे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज जीतने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. बुमराह के बिना भी सिराज भारत के पेस अटैक को अच्छी तरह से लीड कर रहे हैं. मैं कभी नहीं चाहता था कि एक ही तेज गेंदबाज हमेशा हमारे पेस अटैक को लीड करे. मैं चाहता था कि जिस भी गेंदबाज के हाथ में गेंद हो वो जिम्मेदारी ले.'
ये भी पढ़ें : हरमन की बदत्तमीजी की सजा अब पूरी टीम को मिलेगी, तोड़ा है ICC का नियम !
सिराज ने दूसरे मैच में कराई थी भारत की वापसी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 17.86 के औसत से 7 विकेट चटकाए. मगर, त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने जिस तरीके से भारत की वापसी कराई, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. असल में, कैरेबियाई टीम मजबूती से आगे बढ़ रही थी, तभी Mohammed Siraj ने अपना मियां मैजिक दिखाया और 5 बल्लेबाजों को चलता किया. इसी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 के स्कोर पर ऑलआउट किया था. वहीं पहले मैच की दोनों पारियों में सिराज ने एक-एक विकेट चटकाए थे.