WI vs IND, Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal Record : वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे त्रिनिदाद टेस्ट के चौथे दिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया है, जो सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी भी नहीं कर पाई. दरअसल, रविवार को यशस्वी और रोहित के बीच 98 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने इतिहास रच दिया. अब आप सोच रहे होंगे, भला 98 रन की साझेदारी से इतिहास कैसे रचा गया. तो आइए इस आर्टिकल में आपको इस बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...
रोहित-यशस्वी ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 98 रन की पार्टनरशिप करते ही इतिहास रच दिया. असल में, इस साझेदारी के साथ ही इस सरीज में दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 446 रनों की पार्टनरशिप हो गई है और ये 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय सलामी जोड़ी अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित और यशस्वी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रनों की पार्टनरशिप की थी. वहीं त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में इस सलामी जोड़ी ने 139 रन की पार्टनरशिप की थी.
हालांकि, ओवरऑल देखें तो 2 मैच की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी के नाम है, जिन्होंने साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 479 रन की पार्टनरशिप की थी. उस सीरीज की एक पारी में इस जोड़ी ने 415 रन बनाए थे, जो आज तक किसी भी ओपनिंग जोड़ी द्वारा टेस्ट में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.
ये भी पढ़ें : 'फर्श पर ही बैठी थीं..', तिलक वर्मा के पिता ने सुनाई रितिका-रोहित की दरियादिली की कहानी
Source : Sports Desk