WI vs IND : वेस्टइंडीज के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच को भारतीय टीम 6 विकेट से हार गई. इस मैच में टॉस जीतकर विंडीज कैप्टन शे होप ने गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया बैटिंग के लिए उतरी. भारत की प्लेइंग-इलेवन में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं थे. ऐसे में पूरी टीम 181 रनों पर ढ़ेर हो गई. वहीं मेजबानों ने सिर्फ 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से भारतीय टीम को हरा दिया है.
Team India 181 पर हुई ऑलआउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बहुत ही निराश किया है. हालांकि पहले विकेट के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल के बीच 90 रन की अच्छी पार्टनरशिप हुई. मगर, मगर, अगले 91 रनों के भीतर भारत ने अगले 9 विकेट गंवा दिए. इस दौरान संजू सैमसन 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं सभी को चौकाते हुए अक्षर पटेल को नंबर-4 पर भेजा गया, जो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. फिर कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या 7 के स्कोर पर चलते बने. फिर रवींद्र जडेजा 10, शार्दुल ठाकुर 16, उमरान मलिक और मुकेश कुमार 6 रन पर आउट हुए. पूरी टीम 40.5 ओवर तक ही खेल सकी और 181 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें : रोहित-विराट को अचानक क्यों दिया आराम, कोच द्रविड़ ने बताई हैरान करने वाली वजह
6 विकेट से जीती वेस्टइंडीज
182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ओपनर्स ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. वहीं शे होप ने 53* रनों की कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए और 1 विकेट कुलदीप यादव ने अपने खाते में दर्ज किया.
1 अगस्त को होगा निर्णायक मैच
3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 5 विकेट से जीता और वेस्टइंडीज ने दूसरा मैच 6 विकेट से जीत दर्ज की. ऐसे में अब तीसरा मुकाबला सीरीज निर्णायक होगा, जो 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा.