Advertisment

5 साल बाद विदेश में आया विराट का शतक, 76वीं सेंचुरी ने बना डाले अनगिनत रिकॉर्ड्स

Virat Kohli ने 76वां शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. आइए इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो विराट के बल्ले से निकले इस एक शतक ने बनाए हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli 76th Century

Virat Kohli 76th Century( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli 76th Century : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 76वां शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. कोहली का ये 500वां इंटरनेशनल मैच है और इस मैच में शतक लगाते ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. असल में आज तक कोई खिलाड़ी अपने 500वें इंटरनेशनल मैच पर शतक नहीं लगा सका था, मगर अब विराट ने ये महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. विराट ने 2018 के बाद अब विदेशी सरजमीं में शतक लगाया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको विराट के शतक से बने रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं....

1- Virat Kohli विदेशी सरजमीं पर दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट के नाम 28 टेस्ट सेंचुरी हो गई हैं. इस लिस्ट में नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 29 शतक लगाए हैं. 

2- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले विराट कोहली दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. विराट के नाम 76 शतक हैं, जबकि पहेल नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. 

3- विराट कोहली ने सबसे तेज 76वां शतक लगाने का कारनामा किया है.

4- 5 साल बाद विराट कोहली के बल्ले से विदेशी सरजमीं पर शतक आया है.

5- मौजूदा समय में एक्टिव प्लेयर्स में विराट कोहली सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बाद जो रूट (46), डेविड वॉर्नर (45) और स्टीव स्मिथ - रोहित शर्मा ने 44-44 शतक लगाए हैं.

6- अपने 500वें मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले व एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं. 

7- वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट का ये 12वां शतक है. इसी के साथ वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. नंबर-1 पर सुनील गावस्कर का नाम है, जिन्होंने विंडीज के खिलाफ 13 सेंचुरी लगाई है.

8- विराट कोहली की ये 41वीं ओवरसीज सेंचुरी थी. वह भारत से बाहर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने भारत के बाहर 58 सेंचुरी बनाई हैं. 

Source : Sports Desk

Team India Virat Kohli WI vs IND virat kohli 76th century
Advertisment
Advertisment