'दोबारा ऐसा मौका मिला, फिर ऐसा ही करूंगा', वियान मुल्डर ने बताया, क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड

Wiaan Mulder: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले तो वियान मुल्डर ने 367 रनों की पारी खेलकर दिल जीता और फिर उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड ना तोड़ने को लेकर जो बयान दिया, उसने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया.

Wiaan Mulder: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले तो वियान मुल्डर ने 367 रनों की पारी खेलकर दिल जीता और फिर उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड ना तोड़ने को लेकर जो बयान दिया, उसने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
wiaan mulder statement

wiaan mulder statement Photograph: (social media)

Wiaan Mulder: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर और इस मैच में टीम की कमान संभाल रहे वियान मुल्डर ने 367* नाबाद रन बनाए और पारी घोषित कर दी. वह जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसके हिसाब से तो वह आसानी से 400 रन बनाकर ब्रायन लारा का हाईएस्ट इंडिविजुअल टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे. मगर, उन्होंने ऐसा ना करके सभी को अचरज में डाल दिया. हालांकि, दिन का खेल खत्म होने के बाद खुद वियान ने इसके पीछे की वजह बताई कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.

नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

Advertisment

वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक ऐतिहासिक पारी खेली. वह फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. वियान ने 334 गेंदों पर 367 रनों की एक तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के भी लगाए. उनकी इस पारी ने साउथ अफ्रीका को 600+ रन बनाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी बल्लेबाजी देख कोई भी कह सकता था कि वह चाहते तो इतिहास रचते हुए 400 रनों वाले ब्रायन लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे. मगर, उन्होंने ऐसा नहीं किया.

क्या बोले वियान मुल्डर?

जिम्बाब्वे के साथ बुलवायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीकी स्टार वियान मुल्डर ने 2 कारण बताए, जिसके चलते उन्होंने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को ना तोड़ने का फैसला लिया.

उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो मुझे लगा कि हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन हैं और हमें गेंदबाजी करनी चाहिए. दूसरी बात, ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं. उस लेवल के खिलाड़ी के लिए यह रिकॉर्ड बनाए रखना उचित है. अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला, तो मैं बिल्कुल वैसा ही करूंगा. मैंने शुकरी कॉनराड से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा. ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं.'

ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे. उनके इस रिकॉर्ड को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. ब्रायन लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाने के बावजूद मुल्डर ने इतिहास रच दिया है.

जीत से महज 7 विकेट दूर है साउथ अफ्रीका

टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, अफ्रीकी टीम ने वियान मुल्डर की 367 रनों की पारी की बदौलत 626 रनों की अहम पारी खेली और 625/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 170 पर ही ऑलआउट हो गई और साउथअ फ्रीका ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया.

जहां, मेजबानों ने पहला विकेट 31/1 के स्कोर पर ही गंवा दिया और दिन का खेल खत्म होने तक उनका स्कोर 51/1 रहा और फिलहाल वह 405 रनों से पीछे है. इसलिए यहां से जिम्बाब्वे की जीत तो मुश्किल लग रही है, लेकिन मेहमान टीम को जीतने के लिए 9 विकेट लेने हैं.

ये भी पढ़ें: ZIM vs RSA: 170 पर ही सिमट गई जिम्बाब्वे की पहली पारी, अब खेलने उतरी फॉलोऑन, हारना लगभग तय

ये भी पढ़ें:Akash Deep Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं बर्मिंघम टेस्ट के हीरो आकाश दीप, जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई

ZIM vs RSA sa vs zim वियान मुल्डर cricket news in hindi sports news in hindi Brain Lara Wiaan Mulder
Advertisment