Sachin Tendulkar: साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन लंदन में आयोजित हो रहा है. टेनिस के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने के लिए इस खेल के दिग्गज तो शामिल हो ही रहे हैं. दूसरे खेल के लोकप्रिय सितारे दर्शक दीर्घा में इसका आनंद लेते हुए दिख रहे हैं. 6 जुलाई को कैमरन नारी और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए क्रिकेट दिग्गज कई नामचीन सितारे मौजूद थे. इसमें सबसे बड़ा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर का है.
विंबलडन देखने पहुँचे सचिन
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ विंबलडन देखने पहुँचे थे. सचिन के सेंटर कोर्ट पर पहुंचते ही विंबलडन की तरफ से बेहद खास अंदाज में स्वागत किया गया. आयोजकों ने 2011 वनडे विश्व कप में भारत के जीत की वीडियो जारी की इसमें सचिन विश्व कप ट्रॉफी के साथ खुशीयां मनाते हुए दिख रहे हैं. सचिन और उनके वीडियो को देखकर विंबलडन देखने पहुँचे सभी दर्शक खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाने लगे. सचिन हाथ जोड़ कर फैंस को नमस्ते किया और फिर हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. सचिन लंबे समय से विंबलडन देखने के लिए आते रहे हैं.
Game. 𝘚𝘶𝘪𝘵. Match. @Wimbledon time, with @RalphLauren serving aces in the styling department.
Always a special experience to witness world-class tennis from the Royal Box.#Wimbledon pic.twitter.com/QgxffXDQSi
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 6, 2024
It's great to welcome you back to Centre Court, @sachin_rt 👋#Wimbledon | @BCCI | @ICC pic.twitter.com/SwIMwsYVLa
— Wimbledon (@Wimbledon) July 6, 2024
ये दिग्गज भी थे मौजूद
सचिन तेंदुलकर के साथ विंबलडन का आनंद लेने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे. इनमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वनडे और टी 20 के कप्तान जोस बटलर, टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और पूर्व कप्तान जो रुट भी उपस्थित थे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी कुछ दिन पहले विंबलडन का आनंद लेते हुए देखा गया था. टी 20 विश्व कप 2024 के बाद फिलहाल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का शेड्यूल कुछ दिनों के लिए ज्यादा व्यस्त नहीं है. टेनिस अंतराष्ट्रीय स्तर पर फिलहाल क्रिकेट से ज्यादा लोकप्रिय है और विंबलडन इसका एक बड़ा टूर्नामेंट है यही वजह है कि न सिर्फ बड़े क्रिकेटर बल्कि दूसरी फिल्ड के बड़े सेलेब्रिटी भी इस समय लंदन में मौजूद हैं और टेनिस के इस बड़े टूर्नामेंट का लुत्फ ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: पहले टी 20 में हार से भारत को बड़ा नुकसान, इतिहास रचने से चूकी टीम इंडिया
Source : Sports Desk