IPL 13 से पहले दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर सकती है विंडीज, जानिए शेड्यूल

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूई) सितंबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के साथ अपनी प्रस्तावित सीरीज की मेजबानी करना चाहती है. विंडीज टीम के खिलाड़ी सितंबर में होने वाले आईपीएल का हिस्सा होंगे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Cricket West Indies

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूई)( Photo Credit : आईएएनएस )

Advertisment

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूई) (CWI) सितंबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका (West Indies vs South Africa) के साथ अपनी प्रस्तावित सीरीज की मेजबानी करना चाहती है. विंडीज टीम के खिलाड़ी सितंबर में होने वाले आईपीएल 2020 (IPL 2020) का हिस्सा होंगे. अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए गए आईपीएल की मेजबानी के दरवाजे खुल गए हैं. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने शुक्रवार को कहा था कि लीग का आयोजन 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच हो सकता है. वेस्टइंडीज को जुलाई-अगस्त में दो टेस्ट और पांच T20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की मेजबानी करनी थी लेकिन यह सीरीज कोविड-19 के कारण स्थगित हो गई.

यह भी पढ़ें ः हिमा दास ने स्वर्ण पदक को कोविड-19 योद्धाओं को किया समर्पित

सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने मेसन एंड गेस्ट शो पर कहा, हमें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका सितंबर की शुरुआत में या तो टी-20 सीरीज के लिए या टेस्ट सीरीज के लिए आएगी. यह आईपीएल पर निर्भर है. दक्षिण अफ्रीका के कई टेस्ट खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं जबकि हमारी मौजूदा टेस्ट टीम में हमारे पास कोई आईपीएल खिलाड़ी नहीं है. उन्होंने कहा, हम आईपीएल के दौरान दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह हमें साफ तौर पर कह दिया है. उनका अपने खिलाड़ियों से वादा है कि वह उन्हें आईपीएल में खेलने की मंजूरी देगी.

यह भी पढ़ें ः UAE IPL की सबसे बड़ी चैंपियन किंग्‍स इलेवन पंजाब, एक भी मैच नहीं हारी, देखिए आंकड़े

ग्रेव ने कहा, हम जिस प्लान पर काम कर रहे हैं वो यह है कि खिलाड़ी घर आएंगे, घर पर सप्ताह का अंत बिताएंगे. जो कैरिबियन प्रीमियर लीग में हैं वो त्रिनिदाद जाएंगे, शायद 3 अगस्त को. उन्होंने कहा, सीपीएल खत्म होगा 10 सितंबर को. हमें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका इसके तुरंत बाद आएगी. चाहे पूरा दौरा हो या हमें टेस्ट और टी-20 में से एक को चुनना हो, हम नहीं जानते. वेस्टइंडीज इस समय इंग्लैंड में है जहां वो तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मैनचेस्टर में खेल रही है.

Source : IANS

Cricket News West Indies Cricket Team West Indies Cricket
Advertisment
Advertisment
Advertisment