पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) और इंग्लैंड के पूर्व स्टार माइकल वॉन के बीच शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई इंग्लैंड टीम को लेकर ट्विटर पर बहस छिड़ गई. बारबाडोस में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड की जगह सैम करन को प्राथमिकता देने पर संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) ने अपनी आपत्ति दर्ज की, जिसके बाद माइकल वॉन के साथ उनकी बहस हो गई.
संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) ने ट्वीट करते हुए कहा,' स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह सैम करन खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने एक बार फिर वही किया- खराब सिलेक्शन.'
Curran plays ahead of Broad. England at it again - Bizarre selections.#ENGvWI
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 24, 2019
संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) की इस बात पर माइकल वॉन ने आपत्ति जताते हुए लिखा, 'संजय, मुझे लगता है कि तुम भूल रहे हो कि इसी इंग्लैंड टीम ने पिछले साल भारत को 4-1 और फिर श्री लंका को 3-0 से मात दी है.'
Sanjay ... I think you are forgetting this England team that are at it again beat India 4-1 & then beat Sri Lanka 3-0 away from home last year ... #👍 https://t.co/BcAtSYt2xz
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 24, 2019
और पढ़ें: सरफराज अहमद के रंगभेदी बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताया खेद
जिसका जवाब देते हुए संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) ने फिर एक ट्वीट किया और लिखा,' मैं कुछ भी नहीं भूल रहा. यह हैरान करने वाले चयन के बावजूद हुआ. कम वक्त के लिए कामयाबी अच्छा संकेत नहीं होती. एक ऐसी टीम जिसने पहला इंटरनैशनल मैच 1877 में खेला, उसके खाते में केवल एक आईसीसी खिताब. आपको कुछ तो बताता है.'
Also SL that England faced in SL was the weakest its ever been, and India, well, 4-1 was a flattering score line for England, you know that as well as I do. Long term sustained success is a true reflection of a great team. Let’s see what the future holds for England. 👍 https://t.co/FHuLE0g6hu
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 24, 2019
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पिछले साल भारत का दौरा किया था और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी।
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा जिस श्री लंकाई टीम की आप बात कर रहे हैं वह श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे कमजोर टीम मानी जाती है. हालांकि भारत को 4-1 से हराना इंग्लैंड के लिए काफी खुश करने वाला हो सकता है लेकिन यह आप भी जानते हो और मैं भी कि ज्यादा देर तक कामयाबी रहना ही एक बड़ी टीम की पहचान है. देखते हैं कि आने वाले भविष्य में इंग्लैंड के लिए क्या छिपा है.
और पढ़ें: IND vs NZ: जब एमएस धोनी के मंत्र से कुलदीप को मिला विकेट, देखें वीडियो
आपको बता दें कि संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने विचार अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करते नजर आते हैं.
Source : News Nation Bureau