महिला क्रिकेट: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई

भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
महिला क्रिकेट: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई

image: bcci women

Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले रखी है. इस मैच को जीत वह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद विराट ने दिल खोलकर की बातें, पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है. होली हडल्सटन के स्थान पर एना पेटरसन को टीम में जगह दी गई है. बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत काफी खराब रही. खबर लिखे जाने तक 21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 63 रन के नुकसान पर 5 विकेट है.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: अपनी ही धरती पर वनडे सीरीज गंवाने के बाद खुली केन विलियमसन की आंखें, दिया ये बयान

टीमें-
भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा, हरमनप्रीत कौर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मीह रोड्रीगेज, डायलान हेमलता, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव.

न्यूजीलैंड: एमी स्टाथवेट (कप्तान), सुजी बेट्स, लॉरेन डाउन, सोफी डेविने, एमेला केर, मैड्री ग्रीन, बर्नाडिने बेजुइडेनहाउट (विकेटकीपर), लेघ कास्पेरेक, हनाह रोवे, होली हडल्सटन, ली तेहुहु.

Source : IANS

hardik pandya ind-vs-nz live-score live-cricket-score Cricket India vs New Zealand Cricket Score Mitali Raj 2nd ODI women cricket India vs New Zealand 2019 Mount Maunganui ODI
Advertisment
Advertisment
Advertisment