बांग्लादेश (Bangladesh) ने महिला टी-20 विश्व कप (Women T20 World Cup) क्वॉलिफायर्स में पहुंचने के साथ ही अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप (Women T20 World Cup) के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. बांग्लादेश (Bangladesh) महिला क्रिकेट टीम ने यहां खेले गए महिला टी-20 विश्व कप (Women T20 World Cup) क्वॉलिफायर्स के सेमीफाइनल में आयरलैंड (Ireland) को चार विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप के लिए क्वॉलीफाई किया. स्कॉटलैंड ने भी फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
आयरलैंड (Ireland) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश (Bangladesh) ने महिला टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर के पहले सेमीफाइनल में आयरलैंड (Ireland) को 20 ओवर में 85 रन पर ढेर करने के बाद नौ गेंद शेष रहते छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
और पढ़ें: भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बताई टीम का खामियां, बताया- कहां सुधार की जरूरत
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे आयरलैंड (Ireland) ने अपनी शीर्ष तीन बल्लेबाजों के विकेट 14 रन तक गंवा दिए. कप्तान लारा डेलानी और एमियर रिचर्डसन ने टीम के लिए 25-25 रन बनाए.
बांग्लादेश (Bangladesh) की ओर से लेग स्पिनर फाहिमा खातून ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बांग्लादेश (Bangladesh) ने इसके जवाब में संजीदा इस्लाम की 37 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी की बदौलत 18 . 3 ओवर में छह विकेट पर 86 रन बनाकर जीत दर्ज की.
और पढ़ें: जब रॉबर्ट मुगाबे से परेशान इन खिलाड़ियों ने छोड़ा था देश, हैरान कर देगा पूरा मामला
बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ क्वॉलिफायर का फाइनल मुकाबला खेलने वाली आयरलैंड (Ireland) की टीम ने भी महिला टी-20 विश्व कप (Women T20 World Cup) के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है.
Source : News Nation Bureau