Advertisment

WPL 2024 : 16 साल से नहीं कर पाई जो मेन्स टीम, वो करने से बस एक कदम दूर है स्मृति मंधाना की RCB

WPL 2024 : वुमेन्स प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला है. ऐसे में RCB इतिहास रचते हुए पहली ट्रॉफी जीत सकती है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
womens premier league 2024

womens premier league 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WPL 2024 : वुमेन्स प्रीमियर लीग 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार, 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. RCB ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल की टिकट कटाई है. ऐसे में अब क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि जो काम 16 साल में RCB मेन्स टीम नहीं कर सकी, वो स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली महिला टीम कर सकती है...

RCB vs DC के बीच होगा फाइनल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए एलिमिनेटर मैच को जीतकर फाइनल में एंट्री की. अब 17 मार्च रविवार को दिल्ली और बैंगलोर के बीच हाईवोल्टेज फाइनल खेला जाएगा, जिसका इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. पिछले 16 सीजनों में जो काम मेन्स आईपीएल टीम नहीं कर पाई, वो वुमेन्स टीम दूसरे ही सीजन में कर सकती है. फाइनल मैच से पहले एलिसा पैरी ने ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर ली है. वह इस सीजन अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं और उन्होंने 312 रन बनाए हैं. 

बताते चलें, क्वालीफायर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 135 रन बनाए थे. जवाब में MI 18वें ओवर तक मैच में बनी हुई थी, लेकिन आखिरी के 2 ओवर में मैच उनके हाथ से निकल गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री की.

चौथी बार फाइनल खेलेगी RCB

वुमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी, जिसका फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ था. वहीं, इस बार रॉयल चैलेंजर्स ने फाइनल में जगह बनाई है और DC vs RCB के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. मेन्स और वुमेन्स टीम को मिलाकर RCB चौथा फाइनल मैच खेलने वाली है. इससे पहले आईपीएल 2009, आईपीएल 2011 और आईपीएल 2016 में बोल्ड आर्मी ने फाइनल मुकाबला खेला. हालांकि, इन तीनों ही बार टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वह खिताब जीतने से चूक गई. अब एक बार फिर आरसीबी के पास खिताबी जीत दर्ज करने का मौका है. 

ये भी पढ़ें : RCB का कमाल WPL 2024 : हरमनप्रीत कौर की इस एक गलती के कारण हारी मुंबई इंडियंस, फाइनल में नहीं बना सकी जगह

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi delhi-capitals royal-challengers-bangalore Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals Womens Premier League 2024 Live score Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore
Advertisment
Advertisment
Advertisment