भारतीय महिला टीम ने शनिवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में जारी टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने चौथे मैच में आस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 83 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए हुई 68 रनों की साझेदारी के दम पर भारत 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
मंधाना ने अपनी तेज तर्रार पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के लगाए. कप्तान ने 27 गेंदो में तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेली. आस्ट्रेलिया के लिए एलिसे पैरी ने तीन विकेट लिए. एशले गर्डनर, डेलिसे किममिंसे ने दो-दो विकेट लिए. मेगन शट को एक सफलता मिली.
टीम :
भारत : स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डायलन हेमलता, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, राधा यादव, पूनम यादव और अरुंधति रॉय.
आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, एलीसा हैली (विकेटकीपर), एश्नलेग गार्डनर, एलीसे विलेनी, राइकल हैयनेस, एलीसे पैरी, सोफी मोलिनीउक्स, डेलिसा किमिंसे, टायला व्लामिंक, मेगन शट.
Source : News Nation Bureau