Advertisment

विराट कोहली को पसंद हैं सिर्फ ये 2 मैच, एक बार बने थे वर्ल्ड चैंपियन तो एक बार मिली थी करारी हार

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में नॉटआउट 82 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. हालांकि, सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
virat kohli

विराट कोहली( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक शो पर बातचीत करते हुए कहा कि विश्व कप 2011 का फाइनल मुकाबला उनका पसंदीदा मैच है. मुंबई के वांखेड़े स्टेडियम में 2 अप्रैल, 2011 को खेले गए विश्व कप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीता था. विश्व कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद भारत दूसरी बार विश्व चैंपियन बना था. हालांकि, विराट कोहली इस मैच में केवल 35 रन बनाकर आउट हो गए थे.

ये भी पढ़ें- मैथ्यू हेडन को मोंगूज बैट इस्तेमाल नहीं करने के बदले कुछ भी देने के लिए तैयार थे धोनी, बड़ा खुलासा

विश्व कप 2011 के फाइनल मुकाबले के अलावा विराट को साल 2016 में हुए टी20 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मैच भी काफी पसंद है. मोहाली में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. कोहली ने इस क्वार्टर फाइनल मैच में नॉटआउट 82 रन बनाए थे और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. हालांकि, सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में किस टीम के नाम है सबसे बड़ा स्कोर, यहां देखें टॉप-5 की लिस्ट

कोहली ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, "2011 विश्व कप के फाइनल के अलावा, माहौल और अहम मैच की जहां तक बात है, 2016 टी-20 विश्व कप का क्वार्टर फाइनल मेरे पसंदीदा मैचों में से है। बताते चलें कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस की वजह से अन्य खेलों की तरह क्रिकेट पर भी रोक लगी हुई है. यदि स्थिति ठीक होती है तो विराट कोहली इस समय आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे होते.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Cricket News india vs australia India VS Sri Lanka ICC Cricket World Cup 2011 ICC T20 World Cup 2016
Advertisment
Advertisment