आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का बुरा सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को छह विकेट से हरा दिया. यह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की इस विश्व कप (World Cup) में लगातार तीसरी हार है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पहले मैच में इंग्लैंड (England) ने हराया था तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) ने पटका था. भारत के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करनी वाली दक्षिण अफ्रीका (South Africa) 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रनों से आगे नहीं जा सकी. मैच के बाद फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की.
फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, 'उनकी गेंदबाजी शानदार है. उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं. हमने वापसी की कोशिश अच्छी की थी लेकिन फिर स्पिनरों ने मध्य के ओवरों में काम बिगाड़ दिया.'
और पढ़ें: World Cup, IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद जानें क्या बोले रोहित शर्मा
गेंदबाजों के बाद भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को परेशान कर नाबाद 122 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी पर फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, 'रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को किस्मत का साथ भी मिला, लेकिन उन्होंने वो किया जो हम नहीं कर पाए- शतक मारा और मैच जिताया. यह पिच शानदार थी. हमारे सभी तेज गेंदबाजी विकल्प खत्म हो गए थे इसलिए हमने दो स्पिनर खेलाए.'
और पढ़ें: World Cup: रोहित शर्मा के शतक और युजवेंद्र चहल के 'चौके' ने भारत को दिलाई पहली जीत
पहले बल्लेबाजी चुनने के फैसले पर फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, 'अगर हमारे पास डेल स्टेन और लुंगी नगिदी होतो तो हमारा पहले बल्लेबाजी करने का औचित्य होता. रबादा चैम्पियन हैं, मैंने उनकी गेंदों को ज्यादा इधर-उधर जाते नहीं देखा, लेकिन क्रिकेट इसी तरह होती है. जब आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ नहीं खेलते हो तो यह 50-50 की चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती हैं. हमारी कोशिश लगातार लड़ने की होगी लेकिन हम हमेशा गलती कर बैठते हैं. आज किसी न किसी को अंत तक बल्लेबाजी करनी थी लेकिन कोई नहीं कर सका. ज्यादा 30-40 रनों की पारियों से काम नहीं चलेगा.'
Source : IANS