Rohit Sharma World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में भारतीय टीम धमाल मचा रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी 8 मैचों में आसानी से जीत हासिल की. भारत ने साउथ अफ्रीका को भी 243 रनों से करारी शिकस्त दिया. इस मैच को जीतने के बाद बारी उस अवॉर्ड की थी जिसका इंतजार फैंस को इस टूर्मामेंट में हमेशा रहता है. यह अवॉर्ड बेस्ट फील्डर (Best Fielder Award) का है जो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिया जाता है. कभी स्पाइडर कैम से तो कभी बिग स्क्रीन के जरिए प्लेयर का नाम अनाउंस किया जाता है. इस बार फिर बेहद अनोखे अंदाज में बेस्ट फील्डर के नाम का अनाउंसमेंट किया गया. अवॉर्ड मिला कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को. BCCI ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर कर दिया है.
चार प्लेयर किए गए शॉर्टलिस्ट
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बॉलिंग और बैटिंग के साथ टीम इंडिया का फील्डिंग डिपार्टमेंट भी काफी शानदार रहा और इस बार इस बेस्ट फील्डर अवॉर्ड के कई दावेदार रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने चार खिलाड़ियों को इस मेडल के लिए शॉर्ट लिस्ट किया. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का नाम शामिल था. लेकिन आखिरी में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड Rohit Sharma को मिला. टी दिलीप ने रोहित को प्रोफेसर बताते हुए कहा कि मैदान पर उनकी रणनीति दमदार रहती है. वो बाकियों के लिए एक उदाहरण सेट करते हैं.
यह भी पढ़ें: शतक लगाने के बाद क्या बोले विराट कोहली? बयान जीत लेगा आपका भी दिल
बग कैमरे के जरिए अनाउंसमेंट
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप खिलाड़ियों को तारीफ करते हुए उन्हें ड्रेसिंग रूम से ग्राउंड की तरफ ले गए. मैदान पर चारों शॉर्टलिस्ट खिलाड़ी एक सर्कल में खड़े हुए. जिसके बाद वहां एक बग कैमरा आया. ये कैमरा चारों खिलाड़ियों की तरफ घूमा. नियम ये था कि कैमरा जिस खिलाड़ी की तरफ जाकर रुकेगा, उसे ये अवॉर्ड मिलेगा और कुछ देर तक घूमने के बाद कैमरा रोहित शर्मा की तरफ जाकर रुका. जिसके बाद रोहित को श्रेयस अय्यर ने यह अवॉर्ड पहनाया और पूरी टीम ने इसे सेलिब्रेट किया.
Warning ⚠️
— BCCI (@BCCI) November 6, 2023
No "Bugs" were harmed in the making of this video 😉
We had a new contender and a new winner this time 🏅 in the City of Joy
Any guesses 🤔 #TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA
WATCH 🎥🔽 - By @28anand
यह पहला मौका है जब रोहित शर्मा को ये अवॉर्ड मिला है. अब तक इस अवॉर्ड को केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दो-दो बार हासिल कर चुके हैं. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, शार्दूल ठाकुर और रविंद्र जडेजा एक-एक बार जीत मिली है.