ICC World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का घमासान जारी है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपने सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है. अब भारत 2 नवंबर को मुंबई के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगा. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर ही दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. तब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. अब वनडे वर्ल्ड कप के बीच में BCCI ने बड़ा फैसला लिया है. चलिए बताते हैं इसके बारे में....
BCCI ने लिया ये फैसला
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि मैच खत्म होने के बाद मुंबई के मैदान पर जश्न मनाने के लिए आतिशबाजी की जाएगी. जय शाह ने कहा कि BCCI पर्यावरण संबंधी चिंताओं के प्रति संवेदनशील है. मैंने इस मामले को आईसीसी के सामने उठाया और मुंबई में कोई आतिशबाजी का प्रदर्शन नहीं होगा. आतिशीबाजी से प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. बोर्ड पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. अपने फैंस और स्टेकहोल्डर्स के हितों को हमेशा सबसे आगे रखेगा.
“BCCI is sensitive to environmental concerns. I took up the matter formally with the ICC and there won’t be any fireworks display in Mumbai, which can add to the pollution level. The Board is committed to combating environmental issues and will always place the interest of our… pic.twitter.com/G0ONkjB5la
— ANI (@ANI) November 1, 2023
रोहित शर्मा ने शेयर की थी ये तस्वीर
मुंबई शहर AQI लेवल गिर गई है. इसी वजह से शहर की हवा को बेहतर करने के लिए BCCI ने मैच के बाद होने वाली आतिशबाजी को बैन कर दिया है. मुंबई शहर में भारी धुंध से चिंतित होकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट से ली एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में नीचे कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके कैप्शन रोहित ने लिखा, 'मुंबई शहर को ये क्या हो गया है?'
मुंबई में खेले जाने हैं वर्ल्ड कप के इतने मैच
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुंबई के मैदान पर 5 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें से दो मैच खेल जा चुके हैं, जबकि 3 अभी भी खेला जाना है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अफगानिस्तान से है और 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल इसी मैदान पर खेला जाएगा.