Advertisment

जीत के साथ PAK ने शुरू किया वर्ल्ड कप का सफर, NED को 81 रन से हराया

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 81 रन से जीत लिया है. वहीं, बेहतरीन गेंदबाजी के बाद नीदरलैंड बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाई और मैच गंवा बैठी.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
World Cup 2023 PAK vs NED

World Cup 2023 PAK vs NED( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

World Cup 2023 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत की है. पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हरा दिया है. इस मैच में बाबर आजम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे, जबकि नीदरलैंड की टीम 205 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 81 रन से मैच हार गई. पहले मैच में मिली बड़ी जीत से यकीनन पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कॉन्फिडेंस मिलेगा. 

205 पर ऑलआउट हुई नीदरलैंड टीम

पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड ने गेंदबाजी तो अच्छी की थी, लेकिन बल्लेबाजी में कमी रह गई. नतीजा ये रहा की नीदरलैंड इस मैच को 81 रन से हार गया. जी हां, पाकिस्तान के दिए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 205 पर ही सिमट गई. टीम के 6 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. वहीं Bas de Leede ने 67, विक्रमजीत सिंह 52 रन की अहम पारियां खेलीं. मगर, वह टीम को लक्ष्य के पार नहीं पहुंचा सके और उनकी टीम 81 रनों से हार गई.

पाकिस्तान की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. जहां, हारिस रॉफ ने 3 विकेट चटकाए, हसन अली ने 2 और शाहीन अफरीदी, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान के खाते में एक-एक विकेट आए.

ये भी पढ़ें : कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे INDvsAFG फाइनल मैच, दांव पर गोल्ड मेडल

पाकिस्तान ने दिया था 287 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाबर एंड कंपनी 286 के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी. फखर जमान 12(15),बाबर आजम 5(18) और इमाम उल हक (15) सस्ते में आउट हुए. लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सौद शकील के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाने का काम किया. ये पार्टनरशिप आगे बढ़ ही रही थी कि, तभी सॉद शकील 68(75) और रिजवान 68(75) रनों की अहम पारी खेलकर आउट हो गए. फिर इफ्तिकार अहमद 9 रन पर आउट हो गए. शादाब खान 32(34) पर पवेलियन लौट गए. मोहम्मद नवाज 38(42) पर नाबाद पवेलियन लौटे. आखिर में शाहीन अफरीदी 13(12) पर नाबाद लौटे और हारिस रॉफ 16(14) के रूप में पाकिस्तान का 10वां विकेट गिरा. 

Source : Sports Desk

sports news in hindi World Cup 2023 todays match score pakistan vs Netherlands पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड pakistan vs netherlands Live updates pak vs ned live score pak vs ned updates पाकिस्तान ने जीता पहला मैच 81 रन से पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराया
Advertisment
Advertisment