ICC World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आ चुकी है. 6 साल भारत आई पाक टीम का हैदराबाद में दिल खोलकर स्वागत हुआ. लेकिन, इसी दौरान पाकिस्तानी फैन बशीर चाचा को पुलिस ने एयरपोर्ट पर आपत्तिजनक हरकत करते हुए गिरफ्तार किया, जिसके चलते उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पुलिस स्टेशल ले गई... हालांकि बाद में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने किया क्या था...
पाकिस्तानी चाचा ने क्या किया?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जबरा फैन बशीर चाचा अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दुनियाभर में घूमते रहते हैं. अब, जैसा की सभी जानते हैं की बाबर आजम की टीम भारत आई हुई है. ऐसे में बशीर चाचा भारत पहुंचे और हैदराबाद एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए अपनी टीम का स्वागत करने लगे. जैसे ही एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस की नजर उनपर पड़ी, उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के अनुसार, उन्हें पास के थाने में ले जाया गया और पूछताछ की गई. बशीर ने पुलिस अधिकारियों के साथ पूछताछ में पूरा सपोर्ट किया और इसी वजह से उनको छोड़ने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें : PCB चेयरमैन ने भारत के खिलाफ उगला जहर, 'दुश्मन मुल्क' वाले बयान से मची खलबली
पुलिस स्टेशन में क्या-क्या हुआ?
पुलिस स्टेशन जाने के बाद बशीर ने पुलिस को सभी डॉक्यूमेंट्स दिखाए और उन्होंने बताया की वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैन हैं और दुनियाभर में मैच देखने जाते रहते हैं. एक चैनल से बात करते हुए बशीर चाचा ने बताया, पाकिस्तानी टीम का जब मैं एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचा तो वहीं सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का झंडा ना लहराने के लिए कहा. मुझे हिरासत में नहीं लिया गया था. मेरे से पाकिस्तान का झंडा ले लिया था और जब टीम वहां से चली गई तो उसे वापस कर दिया गया.
Source : Sports Desk