World Cup 2023: साल 1983 के बाद विश्व कप जीतने का सपना 29 साल बाद पूरा हो पाया. 2011 के विश्व कप में धोनी के उस छक्के ने करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए खुशियों की बारिश ही कर दी थी. इसके बाद एक बार फिर से हम सभी क्रिकेट फैंस एक और विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं. इस साल यानी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के पास शानदार मौका मिला है कि 12 साल का सपना वो पूरा कर सके. मौका इसलिए क्योंकि ये विश्व कप भारत में हो रहा है. साथ में टीम के पास धोनी और युवराज जैसे दो शानदार खिलाड़ी भी मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: India 200th T20 Match: भारत ने कब खेला था अपना पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट
धोनी और युवराज की कमी को करेंगे पूरा
जैसा आप जानते हैं कि नंबर 5 और नंबर 6 किसी भी टीम के लिए वो अहम नंबर है, जहां से मैच बनता और बिगड़ता है. अब टीम इंडिया के पास दो हीरो संजू सैमसन और तिलक वर्मा के रूप में मिले हैं. तिलक जहां युवराज की कमी को पूरा करेंगे वहीं संजू धोनी की तरह जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: IPL का कभी हिस्सा नहीं रहे ये स्टार खिलाड़ी, फिर भी वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास
विश्व कप के लिए कर सकते हैं कमाल
अभी की बात करें तो दोनो ही खिलाड़ी कमाल का खेल दिखा रहे हैं. टीम के लिए उपयोगी पारी खेल रहे हैं. उम्मीद है कि विश्व कप 2023 में दोनो ही खिलाड़ी अपनी इसी फॉर्म के साथ आगे जाएंगे. संजू सैमसन ने आईपीएल 2023 में कुछ कमाल नहीं किया था, लेकिन इसके बाद जब बात टीम इंडिया की आई तो अलग ही फॉर्म में नजर आए. अगर ऐसा ही चला तो फिर टीम इंडिया के लिए विश्व कप आना तय है.
Source : Sports Desk