IND vs PAK Date Can Change : भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेड्यूल जारी हो चुका है. मगर, अभी भी लगातार खबरें सामने आ रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा या नहीं? हालांकि, अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो इस मैच की तारीख में बदलाव किया जा सकता है. अब इस मामले पर बीसीसीआई सचिव जय शाह का रिएक्शन सामने आया है...
WC 2023 के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव
IND vs PAK के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबलों को लेकर फैंस के बीच हमेशा ही अलग लेवल की दीवानगी देखने को मिलती है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना है. इस मामले पर अब BCCI ने अपडेट देते हुए बताया है कि, BCCI सचिव जय शाह ने बताया है कि 3 मेंबर देशों ने ICC से वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव की अपील की थी. गुरुवार को BCCI की मीटिंग हुई. जिसमें वर्ल्ड कप के सभी होस्ट एसोसिएशन शामिल हुए. इसके बाद जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि वर्ल्ड कप 2023 के कुछ मैचों की तारीखें बदली जा सकती हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आने वाले 2 से 3 दिन में रिवाइज शेड्यूल जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : पहले वनडे में क्यों भेजी गई उल्टी-सीधी प्लेइंग-XI, कप्तान रोहित ने बताई वजह
तारीख बदलीं तो बढ़ेंगी फैंस की मुश्किलें
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने 27 जून को शेड्यूल जारी कर दिया था. मगर, अब यदि बोर्ड इस शेड्यूल में बदलाव करता है, तो फैंस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, शेड्यूल जारी होते ही फैंस ने 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के लिए फैंस ने होटल बुकिंग भी शुरू कर दी. अब ऐसे में अगर BCCI शेड्यूल बदलता है, खासकर IND vs PAK मैच की तारीखें बदलता है, तो फैंस के पैसे पानी में डूब सकते हैं.