World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है. पूरे 12 साल के बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है लेकिन क्या टीम इंडिया इस साल के वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार है ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है. आए दिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स भारत को लेकर कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं. इसी कड़ी में भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक युवराज सिंह का भी वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान सामने आया है जिसके मुताबिक टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
युवराज सिंह वो नाम हैं जिन्होंने एक लंबे अरसे तक भारतीय टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है और टीम के मध्यक्रम को मजबूत बनाए रखा है. युवराज सिंह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर कई बार सामने आए हैं. वैसे तो युवराज ने 4 साल पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन मौजूदा समय में भी युवराज टीम इंडिया को लेकर चिंचित नजर आते हैं. हाल ही में टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है और वहां टीम के प्रदर्शन ने काफी निराश किया है. यही वजह है कि वर्ल्ड कप को लेकर भी टीम इंडिया के सामने कई मुश्किलें हैं.
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के कहा कि, 'टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशानी का सामना कर रही है. टीम का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आता है. कोई भी बल्लेबाज नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं है. ऐसे में क्या टीम मेनेजमेंट मिडिल ऑर्डर का भार संभालने के लिए किसी बल्लेबाज पर विचार कर रही है ये एक बड़ा सवाल है.'
एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए युवराज सिंह ने आगे कहा कि, 'मैं एक देशभक्त के तौर पर कह सकता हूं कि टीम इंडिया ही जीतेगी लेकिन टीम इंडिया के प्रदर्शन और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज का तय ना होना मुझे भी चिंता में डाल रहा है. अगर टीम के ओपनर्स जलदी आउट हो जाते हैं तो ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाजों को ही साझेदारी कर टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाना होता है. मध्यक्रम मजबूज नहीं होगा टीम बहुत जलदी प्रेशर में आ जाएगी और ऐसे में बड़े मुकाबले जीतना मुश्किल हो जाएगा.'
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से जीतने में कामयाब रही, वहीं वनडे सीरीज के 2 मुकाबलों में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आए. इस सीरीज के एक मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना भी करना पड़ा वहीं टी-20 सीरीज के पहले दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया हार गई. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. इस लिस्ट में मिडिल ऑर्डर के दो बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम शामिल है वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह भी चोट के बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे.
By- Chirag Sukhija
Source : Sports Desk