World Cup 2023 Team India Warm Up Match Scheduel : ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया का पूरा ध्यान घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 पर होगा. वैसे तो भारतीय टीम को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलना है, लेकिन इससे पहले रोहित एंड कंपनी 2 वार्म-अप मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. तो आइए आपको बताते हैं कि ये मुकाबले कब कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे और इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे...
कब, कहां होंगे मुकाबले?
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इससे पहले 2 प्रैक्टिस मैचों में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड और नीदरलैंड से होगा. पहला मैच 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ होगा, तो दूसरा मैच टीम इंडिया, नीदरलैंड के खिलाफ तिरुवंतपुरम में खेलेगी.
कितने बजे शुरू होंगे मैच?
भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे. ऐसे में वार्म-अप मैच भी 2 बजे से ही शुरू होंगे.
कहां फ्री में देख सकेंगे वार्म अप मैच?
ICC World Cup 2023 में भारतीय टीम के दोनों ही वार्म-अप मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर टेलीकास्ट किए जाएंगे. इसके अलावा इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी. आप इन मैचों का लुफ्त फ्री में मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं.
ICC World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.
आईसीसी विश्व कप 2023 प्रैक्टिस मैचों का शेड्यूल
29 सितंबर 2023
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
30 सितंबर 2023
भारत बनाम इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स
2 अक्टूबर 2023
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
3 अक्टूबर 2023
भारत बनाम नीदरलैंड्स
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
Source : Sports Desk