World Cup 2023 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत आ चुकी है. हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पाक टीम का भारत में दिल खोलकर स्वागत किया गया. इससे पूरी मेहमान टीम खुश दिखी. लेकिन, इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने भारत को दुश्मन देश करार दिया. जी हां, उन्होंने एक बयान के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर किसी भी भारतीय का खून खौल उठेगा.
जका अशरफ ने भारत के लिए उगला जहर
भारत और पाकिस्तान के राजनैतिक रिश्तों का असर क्रिकेट पर भी दिखता ही है. इसी का नतीजा है की दोनों टीमें एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं. हालांकि, इस बीच पाकिस्तान की टीम आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आई है, जहां उन्हें भारतीय से सम्मान और प्यार मिल रहा है. लेकिन, कोई है, जिसे भारत और पाकिस्तान के बीच केा ये रिश्ता रास नहीं आ रहा है.
Actually, the PCB paid our players and they deserved all of it. Players hain toh PCB hay and it's not vice versa! Sab se pehle players stakeholders hain ❤️
And sir! Hyderabad ne jitni hospitality di humaray players ko, please dushman mulk na kahen 🤦🏽♂️🤦🏽♂️pic.twitter.com/BsSJbccEZF— Farid Khan (@_FaridKhan) September 28, 2023
जी हां, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने एक बयान के दौरान कहा-मेरा मकसद है कि जब भी हमारे क्रिकेटर्स दुश्मन मुल्क या किसी भी जगह पर खेलने जाएं जहां कोई टूर्नामेंट हो रहा हो तो उनका आत्मविश्वास हाई रहना चाहिए. भले ही उन्होंने सीधे तौर पर यहां भारत का नाम नहीं लिया है, लेकिन इस वक्त पाक टीम भारत में है और ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की जका भारत की ओर ही इशारा कर रहे थे.
ये भी पढें : वर्ल्ड कप से पहले टीम को बड़ा झटका, कप्तान ही नहीं खेल पाएगा पहला मैच
प्रैक्टिस मैच खेलेगी पाकिस्तानी टीम
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियना की शुरुआत करने से पहले सभी टीमें प्रैक्टिस मैच खेलेंगी. पाकिस्तानी टीम 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और फिर 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इसके बाद टीम अपना पहला ऑफिशियल मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.
Source : Sports Desk