Advertisment

World Cup: विश्व कप विजेता इंग्लैंड के लिए लकी है यह खिलाड़ी

इंग्लैंड (England) ने रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: विश्व कप विजेता इंग्लैंड के लिए लकी है यह खिलाड़ी

World Cup: विश्व कप विजेता इंग्लैंड के लिए लकी है यह खिलाड़ी

Advertisment

विश्व कप (World Cup) जीतने वाली इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) खुद को इस विश्व विजेता टीम के लिए भाग्यशाली मान रहे हैं. इंग्लैंड (England) ने रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. 

लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने कहा, 'यह किस्मत वाली बात थी कि मैं इस टीम के साथ खेल रहा था. मुझे उम्मीद थी कि कोच मुझे एक मैच में खिलाने पर सोच सकते हैं. क्या शानदार दिन है. यह काफी लंबी यात्रा थी. मैं पहले विश्व कप (World Cup) में रॉस टेलर के खिलाफ खेल चुका हूं.'

और पढ़ें:  सचिन तेंदुलकर ने जारी की अपनी विश्व कप टीम, एमएस धोनी को नहीं दी जगह

लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने कहा, ' मैं इन सब चीजों में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि मुझे इसका अहसास हुआ है. पिछले चार साल से हम एक टीम के रूप में एकजुट होकर खेले हैं. इस दौरान हम कई देशों में खेले और हमने अपना दबदबा बनाया.' 

लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) 2007 विश्व कप (World Cup) में भी इंग्लैंड (England) टीम के लिए चुने गए थे. 

लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने कहा, 'पिछले चार साल से इंग्लैंड (England) के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय रहा है. अगर हम यह विश्व कप (World Cup) नहीं भी जीतते तो यह सफर जारी रहता. हमने इंग्लैंड (England) में क्रिकेट का कल्चर बदल दिया है.'

और पढ़ें: विश्व विजेता बनते ही इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने फाइनल में कीवी कप्तान केन विलियम्यसन का विकेट हासिल किया. इसके बाद टीम मैच पर अपना शिकंजस कसती चली गई. तेज गेंदबाज ने कहा, 'केन एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनका विकेट लेना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इस विकेट से संतुष्ट था, लेकिन मुझे पता था कि मेरा काम अभी आधा हुआ है.' 

Source : IANS

Kane Williamson Jofra Archer james neesham Liam Plunkett Derek Pringle
Advertisment
Advertisment
Advertisment