विश्व कप 2019 के नजदीक आते ही क्रिकेट फैन्स के बीच एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है वर्ल्ड कप में होने वाले महामुकाबले की, क्या इस बार पाकिस्तान (Pakistan)-भारत के बीच होने वाले मुकाबले में क्या पाकिस्तान (Pakistan) जीत दर्ज कर पाएगी. इस चर्चा के निकलते ही फैन्स के बीच यह सवाल आम हो जाता है कि इस बार 'मौका-मौका' का परिणाम क्या होगा? इस सवाल पर पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान मोईन खान (Moin Khan) ने अपना मत रखा है, जिन्हें लगता है कि इस बार विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) जीत दर्ज भारत से मिलने वाली हार के कलंक को धो सकता है.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान मोईन खान (Moin Khan) का मानना है कि मौजूदा टीम विश्व कप में हमेशा भारत से हारने का कलंक धोकर इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पर पहली जीत दर्ज कर सकती है. विश्व कप में अब तक छह बार भारत और पाकिस्तान (Pakistan) का मुकाबला हुआ है और हर बार भारतीय टीम जीती है. अब दोनों टीमें 16 जून को क्रिकेट के इस महाकुंभ में आमने सामने होंगी.
और पढ़ें: IND vs AUS: विजय शंकर ने धोनी से सीखा लक्ष्य का पीछा करना, कहा- इस बात का दुख
मोईन खान (Moin Khan) ने एक निजी टीवी चैनल पर कहा ,‘मौजूदा टीम विश्व कप में भारत पर पहली जीत दर्ज कर सकती है क्योंकि यह काफी प्रतिभाशाली टीम है. इसमें गहराई और विविधता है और सरफराज अहमद का खिलाड़ियों से अच्छा तालमेल है.’
विश्व कप 1992 और 1999 टीम के सदस्य रहे मोईन खान (Moin Khan) ने कहा कि उन्हें इस बार पाकिस्तान (Pakistan) की जीत का यकीन है.
मोईन खान (Moin Khan) ने कहा ,‘हमारी टीम ने दो साल पहले चैम्पियंस ट्राफी में उन्हें हराया और इंग्लैंड में जून में हालात हमारे अनुकूल होंगे क्योंकि हमारे पास उनसे बेहतर गेंदबाज हैं .’
मोईन खान (Moin Khan) ने भारत और इंग्लैंड को विश्व कप के प्रबल दावेदारों में बताया.
और पढ़ें: IND vs AUS: ODI टीम में बदलाव के मूड में नहीं BCCI, T20 सीरीज से रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम
मोईन खान (Moin Khan) ने कहा ,‘यह दिलचस्प विश्व कप होगा और मुझे लगता है कि पाकिस्तान (Pakistan) टीम भारत को हरा देगी. हम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर विश्व कप में जा रहे हैं.'
Source : News Nation Bureau