World Cup 2023 : वर्ल्ड कप जीतने जा रही है टीम इंडिया? गजब का बन रहा ये संयोग, 1983 और 2011 में हुआ था ऐसा

World Cup 2023 : भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले टीम इंडिया ने 1983, 2003 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था.

author-image
Roshni Singh
New Update
World Cup 2023 Final

World Cup 2023 Final( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

World Cup 2023 : भारतीय टीम ने 10 साल से आईसीसी का कोई ट्रॉफी नहीं जीता है. भारत ने आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. लेकिन इस बार टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का मौका है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. भारत ने बुधवार 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था. इस जीत के बाद एक ऐसा संयोग बना है जिसे बाद फैंस यह जानकर खुश हो जाएंगे. 

सेमीफाइनल की जीत के बाद बना गजब का संयोग

टीम इंडिया ने चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप का खिताब तीसरी बार जीतने से महज एक कदम दूर है. इससे पहले 1983 और 2011 में भारत ने ट्रॉफी को अपने नाम किया था. खास बात ये हैं कि टीम इंडिया ने दोनों बार बुधवार के दिन ही सेमीफाइनल खेला था और फिर फाइनल में भी जीत हासिल की थी. इस बार भी टीम इंडिया ने बुधवार को ही सेमीफाइनल मैच जीता है. ऐसे में फैंस का मानना है कि ये संयोग टीम इंडिया को 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीता सकता है.

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami : मोहम्मद शमी को लेकर आनंद महिंद्रा ने ऐसा क्या कहा, वायरल हो गया ट्वीट

1983 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 

टीम इंडिया ने 1983 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच 22 जून को खेला था. ये बुधवार का ही दिन था और भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने टारगेट 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट को हासिल कर लिया था. इसके बार भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था.

2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच 

वहीं, भारत ने 2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच 30 मार्च को खेला था. ये दिन भी बुधवार था. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे. इस टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 231 रन पर सिमट गई थी.

यह भी पढ़ें: Video : ऐसी क्या इमरजेंसी थी कि विराट कोहली को कीवी खिलाड़ी से लेनी पड़ी उनकी बोतल?

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma cricket hindi news World Cup 2023 world cup final World cup 2023 Final
Advertisment
Advertisment
Advertisment