Advertisment

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : इंग्लैंड ने खड़ी की ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल, भारत को चेतावनी 

इंग्लैंड ने श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. इससे जहां इंग्लैंड टीम ने भारत के लिए चेतावनी जारी की है, उसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Cricket Australia  England Cricket

Cricket Australia England Cricket ( Photo Credit : ians)

Advertisment

इंग्लैंड ने श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. इससे जहां इंग्लैंड टीम ने भारत के लिए चेतावनी जारी की है, उसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है. जो ऑस्ट्रेलिया अब तक यह तय मान रहा था कि वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा, उसके लिए इंग्लैंड ने मुश्किल जरूर खड़ी कर दी है. दरअसल श्रीलंका को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद इंग्लैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गया है. इंग्लैंड अभी चौथे नंबर पर है. भारत 71.7 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर कायम है जबकि न्यूजीलैंड 70.0 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड के अब 68.7 प्रतिशत अंक है और वह ऑस्ट्रेलिया से 0.5 अंक प्रतिशत ही पीछे है. ऑस्ट्रेलिया के 69.2 प्रतिशत अंक है. 

यह भी पढ़ें : PAK vs SA : पाकिस्तानी टीम 13 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से अपने घर में खेल रही है सीरीज

आईसीसी ने ट्वीट करते करते हुए कहा है कि श्रीलंका पर 2.0 की जीत के बाद इंग्लैंड अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में आस्ट्रेलिया से 0.5 प्रतिशत अंक ही पीछे है. ऑस्ट्रेलिया को हाल में अपने घर में भारत से चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी है जबकि इंग्लैंड ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है, इसलिए इंग्लैंड अब आस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गया है. लीग के अंत में डब्ल्यूटीसी की शीर्ष दो टीमें इस साल जून में लॉर्डस में होने वाले फाइनल में खेलेंगी.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट, जानिए कैसे 

आपको बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम 118  से ज्यादा की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है. वहीं टीम इंडिया के 117 से ज्यादा की रेटिंग है. टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 113 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड के अब 108 रेटिंग हो गई है, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की रेटिंग 96 है और टीम पांचवे नंबर पर है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात बात करें, यहां अभी भी टीम इंडिया नंबर वन की पोजीशन पर कायम है. भारत के 71.7 फीसदी हैं, न्यूजीलैंड के 70.0 फीसदी हैं, ऑस्ट्रेलिया के 69.2 हैं और टीम तीसरे नंबर पर है.  इंग्लैंड के अब 68.7 फीसदी हैं. अब भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.  इसी सीरीज के नतीजे से तय होगा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किन दो टीमों के बीच मुकाबला होगा. 

(input ians)

Source : Sports Desk

icc-test-championship ICC World Test ChampionShip
Advertisment
Advertisment
Advertisment