WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका मैच ड्रॉ, क्या अब फाइनल खेलेगा भारत? समझें पूरा गणित

ऑस्ट्रेलिया और साउथ के बीच सिडनी में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया,

author-image
Roshni Singh
New Update
india 2nd test ap 1 1577537060

Team India( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

World Test Championship Point Table: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने घर में श्रीलंका (Sri Lanka) को 2-1 से मात देकर सीरीज जीत के साथ साल की शुरुआत की है. अब टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. इसी साल जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाना है. WTC के प्वाइंट्स टेबल पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. वहीं टीम इंडिया भी इसके रेस में आगे है. यहां समझाते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा गणित..

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'Kohli अब वैसा सिक्स नहीं लगा पाएंगे', वर्ल्ड कप में पड़े छक्के पर रऊफ का बयान

ऑस्ट्रेलिया और साउथ के बीच सिडनी में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया, ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया कर लिया है. वहीं उधर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज भी खत्म हो गई है. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज और न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाला है. लेकिन सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले Delhi Capitals के लिए बड़ी खुशखबरी, बन सकती है चैंपियन!

प्वाइंट टेबल का गणित

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्वाइंट टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमें पहुंचती हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. जबकि भारत दूसरे नंबर है. अभी के गणित के हिसाब से इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच ड्ऱॉ होने की वजह से श्रीलंका को इसका फायदा हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले दो सीरीज बची हैं. इस सीरीज के रिजल्ट के आधार पर ही यह तय होगा कि कौन सी दो टीमें फाइनल खेलेगी.

WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?

भारत को फरवरी में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. अगर टीम इंडिया इस सीरीज में क्लीन स्वीप करती है या फिर 2-2 से ड्रॉ भी करवा लेती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जाना है. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार जाती है और उधर श्रीलंका जीत जाती है, तब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

हालांकि श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराना आसान नहीं होगा. ऐसे में अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड से 0-2 से सीरीज हार जाती है और इधर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से सीरीज हारती है तो फिर इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. यह दूसरी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप है. पहली चैम्पियनशिप में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 

world test championship 2023 wtc 2023 final World Test Championship final ICC World Test Championship 2023 india in wtc 2023 World Test Championship Point Table World Test Championship schedule World Test Championship Point Table final india in wtc final
Advertisment
Advertisment
Advertisment